Last Updated on May 30, 2025 16:51, PM by
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 30 मई को लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 182 लुढ़कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,750 पर आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये डूब गए। कमजोर ग्लोबल संकेतों और GDP के आंकड़े आने से पहले निवेशक आज कारोबार के दौरान सतर्क दिखाई दिए। इसके अलावा अमेरिका में टैरिफ को लेकर पैदा हुई नई चिंताओं ने भी निवेशकों को परेशान किया। सबसे अधिक गिरावट आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर स्मॉलकैप शेयरों में आज लगातार छठवें दिन तेजी जारी रही। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 182.02 अंक या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 81,451.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 82.90 अंक या 0.33 फीसदी बढ़कर 24,750.70 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹1.59 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 30 मई को घटकर 443.88 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 29 मई को 445.47 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 4.58 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 0.24 फीसदी से लेकर 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचसीएल टेक (HCL Tech), एशियन पेंट (Asian Paint), एनटीपीसी (NTPC) और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 1.43 फीसदी से लेकर 1.64% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,161 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,119 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,827 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,161 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 131शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 109 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 43 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
