Markets

Samvardhana Motherson का Q4 में मुनाफा 23% घटा, फाइनल डिविडेंड और बोनस शेयर का किया ऐलान

Samvardhana Motherson का Q4 में मुनाफा 23% घटा, फाइनल डिविडेंड और बोनस शेयर का किया ऐलान

Last Updated on May 30, 2025 5:01, AM by Pawan

Samvardhana Motherson March Quarter Results: व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट बनाने वाली संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 1050.50 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 1371.82 करोड़ रुपये से 23.4 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 29,316.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 27,058.22 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी ने 3,803.02 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। एक साल पहले यह 2,716.20 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 113,662.57 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 98,691.74 करोड़ रुपये था।

0.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड मंजूर

 

Samvardhana Motherson International ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.35 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 जून 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

डिविडेंड पर 28 अगस्त को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के अंदर फाइनल डिविडेंड का पेमेंट कर दिया जाएगा, यानि कि 26 सितंबर 2025 को या उससे पहले। इससे पहले संवर्धना मदरसन वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 0.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

कंपनी ने यह भी कहा कि उसके बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 8,500 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए 1 लाख रुपये फेस वैल्यू वाले नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

बोनस शेयर भी बांटने वाली है कंपनी

संवर्धना मदरसन के बोर्ड ने 29 मई की मीटिंग में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ और वित्त वर्ष 2025 के अच्छे नतीजों को सेलिब्रेट करते हुए 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए जाने को भी मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस शेयरों को 28 जुलाई 2025 तक दे दिया जाएगा। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेटा का खुलासा अभी नहीं हुआ है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, संवर्धना मदरसन ने इससे पहले 1997, 2000, 2005, 2007, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018 और 2022 में बोनस शेयर घोषित किए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top