Uncategorized

Navratna Realty कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा, Q4 में 29% बढ़ा मुनाफा, ₹1.20 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक | Zee Business

Navratna Realty कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा, Q4 में 29% बढ़ा मुनाफा, ₹1.20 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक | Zee Business

Last Updated on May 30, 2025 7:22, AM by

 

NBCC Q4 Results, Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न रियल्टी कंपनी NBCC का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा 29.3 फीसदी तक चढ़ा है. इसके अलावा NBCC ने रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को सौगात देते हुए 14 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है. कंपनी ने इस साल अपने शेयरहोल्डर्स को कुल 38 करोड़ रुपए बतौर डिविडेंड का भुगतान किया है. इसमें 8.6 करोड़ रुपए का डिविडेंड रिटेल निवेशकों को दिया है.

NBCC Dividend: 14 पैसे डिविडेंड की सिफारिश

NBCC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 1 रुपए के फेसवैल्यू वाले शेयर पर 0.14 पैसे डिविडेंड का ऐलान किया है. सालाना आम बैठक में कंपनी के शेयरहोल्डर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के 30 दिन के अंदर इस डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29.3 फीसदी चढ़कर 176 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 136 करोड़ रुपए था.

NBCC Q4 Results: 16.2 फीसदी चढ़ा कंपनी का रेवेन्यू 

NBCC का रेवेन्यू 16.2 फीसदी चढ़कर 4643 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 3996 करोड़ रुपए था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 19.4 फीसदी चढ़कर 290 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 243 करोड़ रुपए था. कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 6.1 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी हो गया है. NBCC की वित्त वर्ष 2025 में कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 1,20,533 करोड़ रुपए है.

NBCC Q4 Results: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान NBCC का शेयर BSE पर 0.47% या 0.54 अंकों की तेजी के साथ 116.14 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.53 % या 0.61 अंकों की तेजी के साथ 116.21 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 139.83 रुपए और 52 वीक लो 70.80 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 25.02% तक चढ़ चुका है. NBCC का शेयर पिछले छह महीने में 17.12 फीसदी और पिछले एक साल में 22.55 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top