Last Updated on May 30, 2025 5:01, AM by Pawan
Bajaj Auto March Quarter Results: टूव्हीलर और थ्रीव्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत गिरकर 1801.85 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 2011.43 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 12646.32 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में कमाए गए रेवेन्यू 11554.95 करोड़ रुपये से 9.4 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2025 तिमाही में कुल खर्च 10,219.14 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 9,393.13 करोड़ रुपये के थे।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 50,994.55 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 44,870.43 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 7,324.73 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 के मुनाफे 7,708.24 करोड़ रुपये से कम है।
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय
बजाज ऑटो के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 210 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर 6 अगस्त को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद 8 अगस्त 2025 को या उसके आसपास डिविडेंड का पेमेंट कर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 20 जून है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
