Last Updated on May 29, 2025 9:41, AM by Pawan
Stock Markets Today: शेयर बाजारों के लिए आज निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है और आज अमेरिकी फ्यूचर्स से तो दमदार संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, टैरिफ के मोर्चे पर चौंकाने वाली बेहद शानदार खबर आई है. अमेरिकी कोर्ट ने डॉनल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ पर रोक लगाई है और कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अधिकारों से ज्यादा बड़े फैसले लिए हैं. जवाबी टैरिफ पर कोर्ट की रोक से डाओ फ्यूचर्स ने लगाई 500 अंकों की छलांग तो GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24800 के ऊपर था. निक्केई में 550 अंकों की तेजी आई थी. कल अमेरिकी बाजार शुरुआती बढ़त गंवाकर गिरावट पर बंद हुए. डाओ ढाई सौ अंक फिसला तो नैस्डैक 100 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था.
कमोडिटी बाजार में सोना 50 डॉलर गिरकर 3300 डॉलर के नीचे तो चांदी लगातार चौथे दिन नरमी के साथ 33 डॉलर के नीचे थी. कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर 65 डॉलर के ऊपर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रॉ शुगर के दाम 4 साल के निचले स्तर पर लुढ़के तो रोबस्टा कॉफी 5 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.
ITC में बड़ी ब्लॉक डील के चलते कल कैश में FII-DII की खरीदारी लगातार चौथे दिन जारी रही. घरेलू फंड्स ने 7900 करोड़ के शेयर खरीदे तो FIIs ने कैश में करीब 4700 करोड़ की खरीदारी के साथ की नेट 1250 करोड़ बिकवाली की.
आज की बड़ी खबरें
IndusInd Bank को एक और झटका लगा है. इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में सेबी ने इंडसइंड बैंक के पूर्व CEO सुमंत कठपालिया समेत 5 बड़े अधिकारियों पर शेयर बाजार में कामकाज की रोक लगाई. डेढ़ साल पहले से ही अकाउंटिंग में गड़बड़ी की जानकारी होने का आरोप है. अगर नतीजों की बात करें तो SAIL और Deepak Nitrite ने दमदार नतीजे पेश किए तो Cummins और IRCTC का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. BirlaSoft के नतीजे खराब रहे. आज निफ्टी में Bajaj Auto के नतीजे आएंगे तो F&O में Samvardhana Motherson, SJVN, Alkem Lab, NBCC और Prestige Estates के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी
आज मई सीरीज की एक्सपायरी के साथ F&O से Apollo Tyres, Deepak Nitrite. Escorts Kubota, MRF और Ramco Cements बाहर हो जाएंगे. देश की IIP ग्रोथ अप्रैल में 5.2 परसेंट से घटकर 2.7 परसेंट हुई लेकिन अनुमान से बेहतर है.
