Uncategorized

Ola Electric के शेयरों में कल आएगा बड़ा भूचाल? बाजार बंद होने के बाद आए Q4 Results से लग सकता है झटका

Ola Electric के शेयरों में कल आएगा बड़ा भूचाल? बाजार बंद होने के बाद आए Q4 Results से लग सकता है झटका

Last Updated on May 29, 2025 17:15, PM by Pawan

Ola Electric Q4 Results: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Ola Electric ने गुरुवार को चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं. जो निवेशकों को और निराश कर सकता है. कल इस कंपनी के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है क्योंकि कंपनी का घाटा इस तिमाही में और बढ़ा है. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹870 करोड़ का घाटा दर्ज किया है. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में कुल ₹2,276 करोड़ का शुद्ध नुकसान उठाया, जो पिछले साल के ₹1,584 करोड़ के घाटे से ज्यादा है.

तिमाही के दौरान Ola Electric की ऑपरेशनल आय ₹611 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,045 करोड़ थी. पूरे साल की कुल आय ₹4,932 करोड़ रही, जो पिछले साल की ₹5,263 करोड़ से थोड़ी कम है. कंपनी की अन्य आय ₹117 करोड़ रही, जिससे कुल आय ₹728 करोड़ पर पहुंची.

बढ़ते खर्च बने घाटे की वजह

ओला की मैटेरियल लागत ₹1,320 करोड़ रही, जबकि अन्य खर्च ₹439 करोड़ पर दर्ज किए गए. वेतन और कर्मचारियों से जुड़ा खर्च ₹113 करोड़ रहा. Ola Electric ने ₹170 करोड़ का डिप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन खर्च और ₹61 करोड़ की फाइनेंस कॉस्ट चुकाई. कंपनी के ईपीएस (Earnings Per Share) में भी गिरावट रही. FY25 में EPS –₹5.48 रहा.

सालाना आधार पर प्रदर्शन

पूरे साल में Ola Electric ने ₹4,514 करोड़ की रेवेन्यू और ₹418 करोड़ की अन्य आय दर्ज की. लेकिन बढ़ते खर्चों और निवेशों के चलते कंपनी का कुल घाटा ₹2,276 करोड़ तक पहुंच गया.

कंपनी का क्या है आउटलुक?

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में लॉन्ग टर्म की योजना पर काम कर रहे हैं और फिलहाल नुकसान की मुख्य वजह R&D और उत्पादन को बढ़ाने में हो रहे भारी निवेश हैं. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने ग्रॉस मार्जिन में सालाना आधार पर 38% का सुधार दिखाया है और कंपनी का लक्ष्य FY26 में मुनाफे में आने का है. FY26 में भारत सेल को कॉमर्शियली रोलआउट किया जाना है, अभी इसका प्रोडक्शन फाइनल टेस्टिंग फेज़ में है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top