Last Updated on May 29, 2025 22:20, PM by Pawan
Mazagaon Dock Shipbuilders Ltd Q4 Results, Dividend: नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. जनवरी से मार्च की तिमाही में डिफेंस पीएसयू के मुनाफे में 51 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी कंपनी ने कमजोर प्रदर्शन किया है. डिफेंस पीएसयू के रेवेन्यू में उछाल दर्ज किया है. मझगांव डॉक ने अपने निवेशकों के लिए 54.2% डिविडेंड का ऐलान किया है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
2.71 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान
नवरत्न डिफेंस पीएसयू की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने पांच रुपए पेड अप शेयर पर 2.71 रुपए प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना आम बैठक में फाइनल डिविडेंड की घोषणा के 30 दिन में इसका भुगतान कर दिया जाएगा. सालाना आम बैठक की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगा. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 325 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 663 करोड़ रुपए रहा था.
2.3% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू, कामकाजी मुनाफे में 83% गिरावट
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का रेवेन्यू 2.3% बढ़कर 3174.4 करोड़ रुपए हो गया है. पिछली वित्त वर्ष की इस अवधि में ये 3,103.6 करोड़ रुपए था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 83 फीसदी गिरगर 90 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में 524 करोड़ रुपए रहा है. मझगांव शिपबिल्डर्स लिमिटेड का मार्जिन सालाना आधार पर 16.9 फीसदी से टूटकर 2.8 फीसदी हो गया है.
2.34% तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर 2.34% या 85.55 अंकों की तेजी के साथ 3749.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.98% या 109.10 अंकों की तेजी के साथ 3,773 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,775 रुपए और 52 वीक लो 1,200 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 68.15% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में 64.25% और पिछले एक साल में 124.76% तक रिटर्न दे चुका है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ रुपए है.
