Uncategorized

IPO market: Blue Water Logistics को बाजार से मिली बंपर प्रतिक्रिया, Nikita Papers और Astonea Labs में दिखा धीमा रुझान

IPO market: Blue Water Logistics को बाजार से मिली बंपर प्रतिक्रिया, Nikita Papers और Astonea Labs में दिखा धीमा रुझान

Last Updated on May 29, 2025 7:19, AM by

IPO Update: भारतीय शेयर बाजार में तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए है। बोली लगाने के दूसरे दिन 28 मई को Blue Water Logistics के आईपीओ में निवेशकों खूब दिलचस्पी दिखाई।हालांकि, Nikita Papers और Astonea Labs के आईपीओ अभी भी पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हो पाए हैं। तीनों आईपीओ में बोली लगाने का मौका 29 मई, 2025 तक ही है। आइए आपको बताते हैं कौन स आईपीओ कितना हुआ है सब्सक्राइब।

Blue Water Logistics IPO को मिल रहा है जबरदस्त समर्थन

लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Blue Water Logistics को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। पहले दो दिनों में, कंपनी के 21.65 लाख शेयरों के ऑफर साइ के मुकाबले निवेशकों ने 48.37 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। यानी यह आईपीओ अब तक 2.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

कंपनी IPO के जरिए 30 लाख शेयर जारी करके ₹40.5 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए प्रति शेयर ₹132-135 का प्राइस बैंड तय किया गया है। हैदराबाद की यह फर्म आईपीओ से मिलने वाले फंड का उपयोग वाहन खरीदने और उनकी बॉडी बनाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना में है।

Nikita Papers: अभी भी पूरी सब्सक्रिप्शन का इंतजार

नई दिल्ली की पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Nikita Papers के आईपीओ को पहले दो दिनों में 89 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। निवेशकों ने 56.25 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 50.25 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। इनमें से ज्यादातर आवेदन रिटेल निवेशकों से आए हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए ₹67.54 करोड़ जुटाना चाहती है। Nikita Papers आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल एक पावर प्लांट स्थापित करने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करने वाली चाहती है।

 

Astonea Labs को भी उम्मीद के मुताबिक नहीं मिला है रिस्पांस

फार्मास्युटिकल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Astonea Labs का ₹37.67 करोड़ का आईपीओ बुधवार तक 92 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। निवेशकों ने 20 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 18.32 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। Astonea Labs के लिए गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने अलॉट किए गए कोटे से 1.94 गुना ज्यादा बोली लगाई है। हालांकि, रिटेल निवेशकों और योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्से क्रमशः 68 प्रतिशत और 28 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुए हैं। Astonea Labs आईपीओ का प्राइस बैंड ₹128-135 प्रति शेयर है।

यह फार्मास्युटिकल फर्म आईपीओ फंड का उपयोग दक्षिण अमेरिका के बोलिविया में पंजीकरण के लिए, मलहम उत्पादन के लिए प्लांट और मशीनरी की खरीद और स्थापना के लिए (निर्यात के उद्देश्य से), विज्ञापन और ब्रांड बिल्डिंग के लिए, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की खरीद के लिए, कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए, और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top