Last Updated on May 29, 2025 14:49, PM by Pawan
Insecticides India Shares: एग्रोकेमिकमल कंपनी इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के शेयरों में आज लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी का रुझान दिखा। आज तो मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और करीब 8 फीसदी उछल गए। इस तेजी के साथ ही सात दिनों में यह करीब 20 फीसदी मजबूत हो गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन भाव अब भी मजबूत बने हुए हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 4.92 फीसदी की तेजी के साथ 870.80 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 7.89 फीसदी के उछाल के साथ 895.50 रुपये पर पहुंच गया था।
Insecticides India के कारोबारी नतीजे की खास बातें
इंसेक्टिसाइड्स का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट 84.7% बढ़कर ₹13.89 करोड़ और रेवेन्यू 31.7% उछलकर ₹358.92 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 226% उछलकर ₹28.47 करोड़ और मार्जिन 4.70 पर्सेंटेज प्वाइंट्स 3.2% से 7.9% पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.71 फीसदी बढ़कर 1,999.95 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 39.1% उछलकर ₹142..02 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
इंसेक्टिसाइ़ड्स इंडिया के शेयरों ने पिछले साल तीन महीने में फटाफट 128 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था यानी महज तीन महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 475.50 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 28 अगस्त 2024 को 1084.65 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 19 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
