Markets

Dividend Stocks: ये 6 कंपनियां दे रही हैं ₹33 तक का डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: ये 6 कंपनियां दे रही हैं ₹33 तक का डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Last Updated on May 29, 2025 16:45, PM by

Dividend Stocks: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों (Q4 FY25) के साथ कई बड़ी कंपनियों ने अपने डिविडेंड की घोषणा की है। इसमें IRCTC, Cummins India, Bata India, SAIL, Deepak Nitrite और HeidelbergCement जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। जानिए किसने कितना डिविडेंड घोषित किया और कब होगा भुगतान।

नवरत्न रेलवे कंपनी ने ने FY25 के लिए ₹1 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है। यह फेस वैल्यू ₹2 के मुकाबले 50% है और AGM में मंजूरी पर आधारित है। इससे पहले कंपनी ने दो अंतरिम डिविडेंड दिए थे ₹4 प्रति शेयर (नवंबर 2024) और ₹2 प्रति शेयर (मार्च 2025)।

 

Cummins India ने ₹33.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो FY25 के लिए है और AGM में मंजूरी के बाद दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी फरवरी 2025 में ₹18 का अंतरिम डिविडेंड भी दे चुकी है। फाइनल डिविडेंड का भुगतान सितंबर 2025 के आसपास किया जा सकता है।

कौन कंपनी दे रही कितना डिविडेंड?

कंपनी

डिविडेंड (₹/शेयर)

IRCTC ₹1
Cummins India ₹33.50
HeidelbergCement ₹7
SAIL ₹1.60
Bata India ₹9
Deepak Nitrite ₹7.50

HeidelbergCement India Ltd ने ₹7 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है। AGM 24 सितंबर 2025 को होगी और रिकॉर्ड डेट 17 सितंबर 2025 तय की गई है।

Steel Authority of India Limited ने ₹1.60 प्रति शेयर (कुल 16%) फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के 30 दिन के भीतर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द की जाएगी।

Bata India ने ₹9 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है, जो AGM से मंजूरी मिलने के बाद 25 अगस्त 2025 से बांटा जाएगा। कंपनी ने इससे पहले अगस्त 2024 में ₹10 का अंतरिम डिविडेंड भी दिया था।

Deepak Nitrite ने ₹7.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है। यह AGM से मंजूरी मिलने के बाद 30 दिन के भीतर निवेशकों को वितरित किया जाएगा। यह FY25 के पूरे साल का लाभांश है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top