Markets

इंडसइंड बैंक के पूर्व MD-CEO समेत 5 पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, SEBI ने ट्रेडिंग से किया बैन

इंडसइंड बैंक के पूर्व MD-CEO समेत 5 पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, SEBI ने ट्रेडिंग से किया बैन

Last Updated on May 29, 2025 7:54, AM by Pawan

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इंडसइंड बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुमंत कठपालिया, पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना और तीन अन्य व्यक्तियों को इनसाइडर ट्रेडिंग के गंभीर आरोपों के चलते बाजार में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग गतिविधियों से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

SEBI के अंतरिम आदेश के मुताबिक, इन पांचों लोगों ने कथित तौर पर ऐसी स्थिति में ट्रेडिंग की, जब उनके पास अन-पब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इंफॉर्मेशन (Unpublished Price Sensitive Information – UPSI) थी। अन्य आरोपियों में सुशांत सौरव, रोहन जथन्ना और अनिल मार्को राव शामिल हैं।

21 दिन में जवाब देने का मौका

 

सेबी के होल-टाइम मेंबर कमलेश चंद्र वार्ष्णेय के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है, “सभी नोटिसी (क्रमांक 1 से 5) को अगले आदेश तक किसी भी रूप में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सिक्योरिटीज में लेन-देन करने से रोका जाता है।”

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी आरोपी आदेश मिलने के 21 दिनों के भीतर अपना लिखित उत्तर या आपत्ति पेश कर सकते हैं। अगर वे चाहें, तो व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध भी कर सकते हैं।

जांच के दायरे में अन्य नाम भी

SEBI ने यह भी संकेत दिया है कि इनसाइडर ट्रेडिंग के अलावा डिस्क्लोजर उल्लंघन और अन्य संभावित गड़बड़ियों की विस्तृत जांच जारी है, जिसमें अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है। आदेश के मुताबिक, “यह जांच प्राथमिक स्तर पर है और व्यापक विश्लेषण के बाद अंतिम आदेश पारित किया जाएगा।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top