Uncategorized

Stocks to Buy: आज ITI Ltd और ABB Power समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज ITI Ltd और ABB Power समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Last Updated on May 28, 2025 8:44, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: शेयर बाजार में दो दिन से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा था। बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 फीसदी लुढ़ककर 81,551.63 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,054.75 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 फीसदी टूटकर 24,826.20 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार को अप्रैल महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा, शुक्रवार को मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ें जारी होने हैं। इन महत्वपूर्ण आंकड़ों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक 2.21 फीसदी और आईटीसी में 2.01 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर भी नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर चढ़ गए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Bayer Cropscience, ITI Ltd, GE T&D India, ABB Power, GSK Pharma, Minda Corp और CCL Products हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Olectra Greentech, Brainbees Solutions, Sumitomo Chemical India, Blue Dart, Sagility India, Niva Bupa Health Insurance और DOMS Industries के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top