Uncategorized

IndiGo को मिला नया चेयरमैन, IAS रह चुके विक्रम सिंह मेहता ने संभाली कमान

IndiGo को मिला नया चेयरमैन, IAS रह चुके विक्रम सिंह मेहता ने संभाली कमान

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) ने 28 मई को विक्रम सिंह मेहता (Vikram Singh Mehta) को अपने बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। यह भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) को ऑपरेट करती है। मेहता इंडिगो में वेंकटारमणि सुमंत्रन (Venkataramani Sumantran) की जगह लेंगे, जिनका बोर्ड में पांच साल का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है।

मेहता पूर्व में शेल ग्रुप ऑफ कंपनीज इन इंडिया के चेयरमैन और मिस्र में शेल मार्केट्स और शेल केमिकल्स के सीईओ रह चुके हैं। उन्होंने कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा , और लार्सन एंड टूब्रो जैसे दिग्गज कॉरपोरेट बोर्ड में भी सेवा दी है।

मेहता को पब्लिक सर्विस का भी अनुभव

 

विक्रम मेहता मई 2022 से ही इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में जुड़े हुए हैं। इससे पहले उन्होंने दो वर्षों तक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में काम किया। उन्हें 2010 में एशिया हाउस ने ‘बिजनेसमैन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया था। 2016 में एशिया सेंटर फॉर कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनेबिलिटी ने मेहता को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र निदेशक’ घोषित किया गया था।

मेहता के पास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) से राजनीति और अर्थशास्त्र में मास्टर्स और टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) से एनर्जी इकॉनमिक्स में मास्टर्स डिग्री है।

सुमंत्रन ने कोविड के बाद दी थी स्थिरता

वेंकटारमणि सुमंत्रन को मई 2022 में IndiGo के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था। कंपनी के अनुसार, उन्होंने कोविड-19 महामारी के बाद के चुनौतीपूर्ण दौर में बोर्ड का मार्गदर्शन किया और पिछले तीन वर्षों में एयरलाइन की मजबूत रिकवरी और उल्लेखनीय ग्रोथ सुनिश्चित की।

इंडिगो के शेयरों का क्या हाल रहा?

IndiGo के शेयरों में बुधवार को हल्की तेजी दर्ज की गई। स्टॉक 0.20% की वृद्धि के साथ ₹5,324 प्रति शेयर पर बंद हुआ। विमानन कंपनी के शेयरों ने बीते एक साल में 26.85% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में अब तक इंडिगो से निवेशकों को 15.85% मुनाफा हुआ है। इंडिगो का मार्केट कैप ₹2.06 करोड़ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top