Uncategorized

टाटा कैमिकल्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से एन. चंद्रशेखरन ने दिया इस्तीफा, जानिए अब कौन संभालेगा ये जिम्मेदारी

टाटा कैमिकल्स के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से एन. चंद्रशेखरन ने दिया इस्तीफा, जानिए अब कौन संभालेगा ये जिम्मेदारी

Last Updated on May 28, 2025 20:23, PM by Pawan

 

टाटा ग्रुप में एक बड़ी हलचल हुई है. एन. चंद्रशेखरन ने टाटा कैमिकल्स के डायरेक्टर और चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है. यह बदलाव 29 मई 2025 से लागू होगा. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 28 मई 2025 को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया. कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है.

बोर्ड ने एस. पद्मनाभन को कंपनी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. यह जिम्मेदारी उन्हें 30 मई 2025 से सौंपी गई है. वह पहले से कंपनी के डायरेक्टर हैं और अब चेयरमैन की जिम्मेदारी भी निभाएंगे.

मोदन साहा बने नए नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

इसके साथ ही, बोर्ड ने मोदन साहा को अतिरिक्त निदेशक (नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट) के तौर पर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 28 मई 2025 से प्रभावी हो गई है. यह फैसला नॉमिनेशन और रिम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है.

चंद्रशेखरन की लीडरशिप की सराहना

कंपनी के बोर्ड ने एन. चंद्रशेखरन के योगदान की सराहना की है और उनके नेतृत्व, मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है. उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी को मजबूत दिशा और स्थिरता मिली है.

देखिए एन. चंद्रशेखरन का इस्तीफा

चंद्रशेखरन में इस्तीफे में लिखा- मैं आपको औपचारिक रूप से सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि मैं 29 मई, 2025 से टाटा केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक मंडल के अध्यक्ष और निदेशक के रूप में अपने पद से हटने जा रहा हूं. अपनी मौजूदा और भविष्य की प्रतिबद्धताओं का सावधानी से मूल्यांकन करने के बाद, मैंने बोर्ड से हटने का फैसला किया है. टाटा केमिकल्स बोर्ड की अध्यक्षता करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन और सहयोग की ईमानदारी से सराहना करता हूं.’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top