Last Updated on May 28, 2025 14:21, PM by Pawan
नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट के बीच देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल आई। बीएसई पर कंपनी के शेयर 8.8% बढ़कर 948 रुपये पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी के शानदार नतीजों के बाद आया। दोपहर 12 बजे कंपनी का शेयर 6.97% की तेजी के साथ 931.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। LIC ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 19,039 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह पिछले साल के मुकाबले 38% ज्यादा है। LIC के मुनाफे में पिछली तिमाही के मुकाबले भी भारी बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11,009 करोड़ रुपये था, जो इस बार 73% बढ़ गया।
पूरे वित्तीय वर्ष की बात करें तो इस सरकारी बीमा कंपनी ने 18% ज्यादा मुनाफा कमाया है। कंपनी की संपत्ति और सॉल्वेंसी रेश्यो जैसे महत्वपूर्ण वित्तीय आंकड़े भी बेहतर हुए हैं। कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को खुश करते हुए प्रति शेयर 12 रुपये का अंतिम लाभांश देने का भी ऐलान किया है। हालांकि LIC की शुद्ध प्रीमियम आय में थोड़ी गिरावट आई है। यह 3.2% घटकर 1,47,917 करोड़ रुपये रह गई है। पिछले साल यह आंकड़ा 1,52,767 करोड़ रुपये था। लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 38% की बढ़ोतरी हुई है, जो 1,07,302 करोड़ रुपये थी।
कहां तक जा सकती है कीमत
LIC के Q4 नतीजों के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों के विश्लेषकों ने अपनी राय दी है। Motilal Oswal ने 1,050 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस खरीदने की सलाह दी है। उसका कहना है कि कंपनी की लाभप्रदता में सुधार हो रहा है। Antique ने भी 990 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेशकों को एलआईसी का शेयर खरीदने की सलाह दी है। उसका कहना है कि LIC का FY25 का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसी तरह Kotak Institutional Equities ने एलआईसी के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,260 रुपये कर दिया है।
