Markets

Stocks to Watch: एक लिस्टिंग और Sensex की मंथली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: एक लिस्टिंग और Sensex की मंथली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on May 27, 2025 8:39, AM by

Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर बाजारों से निगेटिव संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में आज मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले 23 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 455.37 प्वाइंट्स यानी 0.56% की बढ़त के साथ 82176.45 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.60% यानी 148.00 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 25001.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एलआईसी, बॉश, भारत डायनेमिक्स, एनएमडीसी, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस, कैरारो इंडिया, डीसीएक्स सिस्टम्स, ईपैक ड्यूरेबल, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, हिंदुस्तान कॉपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, मिंडा कॉर्पोरेशन, इन्फो एज (इंडिया), राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, तथा त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Aurobindo Pharma Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अरबिंदो फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.5% फिसलकर ₹902.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 10.6% बढ़कर ₹8,382.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Bayer Cropscience Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बेयर क्रॉपसाइंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 49.3% उछलकर ₹143.3 करोड़ और रेवेन्यू 32.1% बढ़कर ₹1,046.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Shilpa Medicare Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर शिल्पा मेडिकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 40.8% फिसलकर ₹14.5 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 13.4% बढ़कर ₹330.8 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹6.13 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन से ₹28.1 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस में आ गई।

Lumax Industries Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर लुमैक्स इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21.9% उछलकर ₹44 करोड़ और रेवेन्यू 24.3% बढ़कर ₹923.4 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹35 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

InterGlobe Aviation (Indigo)

विदेशी प्रमोटर राकेश गंगवाल ब्लॉक डील के जरिए एयरलाइन कंपनी इंडिगो में 3.4% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं, जिसका लक्ष्य लगभग 6,831 करोड़ रुपये जुटाना है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 5,175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के प्रमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए 1,177 करोड़ रुपये में 5.62% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस सौदे के लिए फ्लोर प्राइस 740 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

सैजिलिटी इंडिया की प्रमोटर सैजिलिटी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी में 15.02% तक इक्विटी हिस्सेदारी हल्की करेगी। नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 27 मई को और खुदरा निवेशकों के लिए 28 मई को खुलेगा। फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

F&O Segment में चार शेयरों की एंट्री

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 27 जून से अपने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में चार स्टॉक- 360 वन डब्ल्यूएएम, अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, केफिन टेक्नोलॉजीज और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट को शामिल करने का ऐलान किया किया है।

डाबर इंडिया के बोर्ड ने कंपनी में सेसा केयर के विलय को मंजूरी दे दी है। अभी इस पर बीएसई, एनएसई, सेबी, एनसीएलटी और शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।

आज बोराना वीव्स (Borana Weaves) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

आज मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, एलएंडटी फाइनेंस और ट्राइडेंट के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज के बायबैक तो एल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है।

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, आरबीएल बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं इस बैन लिस्ट से डिक्सन टेक को बाहर कर दिया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top