Last Updated on May 27, 2025 9:41, AM by
भारतीय शेयर बाजार में आज हलचल देखने को मिल सकती है. इसके पीछे कई वजहें हैं. सबसे पहले बात करें डेरिवेटिव्स एक्सपायरी की, तो SEBI ने सभी स्टॉक एक्सचेंजों को निर्देश दिया है कि वे 15 जून तक तय करें कि डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी मंगलवार को होगी या गुरुवार को. किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए अब नियामक की मंजूरी जरूरी होगी. यह कदम बाजार की पारदर्शिता और स्थिरता को बनाए रखने के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
इसी बीच GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली और यह 25050 के पास कारोबार कर रहा है. वहीं, डाओ फ्यूचर्स में करीब 375 अंकों की तेज उछाल देखी गई है. अमेरिकी बाजार कल बंद थे, लेकिन उनके संकेत सकारात्मक दिखाई दे रहे हैं.
कमोडिटी बाजार का क्या है हाल?
कमोडिटी बाजार की बात करें तो कच्चा तेल हल्की गिरावट के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है. सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3375 डॉलर और चांदी साढ़े तैंतीस डॉलर पर सुस्त कारोबार कर रही है. घरेलू बाजार में सोने की कीमत 500 रुपए घटकर 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे बंद हुई, जबकि चांदी 98,000 रुपए के ऊपर सपाट बंद हुई.
IPO मोर्चे पर NSE ने को-लोकेशन केस को सुलझाने के लिए SEBI को 1000 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है. यह कदम NSE के IPO को रिवाइव करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है. कॉरपोरेट परिणामों की बात करें तो Aurobindo Pharma के नतीजे कमजोर रहे हैं. आज F&O सेगमेंट में LIC, NMDC, Hindustan Copper, Info Edge और Bosch के नतीजे जारी होंगे. 27 जून से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में चार नए शेयरों की एंट्री होगी, जिनमें 360 One WAM, Amber Enterprises, KFin Technologies और PG Electroplast शामिल हैं.
Indigo में आज होगी बड़ी डील
IndiGo में आज 6800 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभावित है, जिसमें प्रमोटर्स 5175 रुपए के फ्लोर प्राइस पर अपनी 3.4% हिस्सेदारी बेच सकते हैं. वहीं PG Electroplast में भी 1200 करोड़ रुपए की डील हो सकती है, जिसमें प्रमोटर्स 740 रुपए पर 5.62% शेयर बेच सकते हैं.
Sagility India के प्रमोटर्स OFS के जरिए 15% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं. पहले चरण में 7.5% हिस्सा 38 रुपए के फ्लोर प्राइस पर नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स को आज और रिटेल इन्वेस्टर्स को कल ऑफर किया जाएगा. IPO बाजार की बात करें तो Aegis Vopak का IPO पहले दिन 26% भरा जबकि Leela Hotel का IPO सिर्फ 6% भरा है. बाजार विश्लेषक अनिल सिंघवी ने दोनों IPOs में लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह दी है. मौसम की बात करें तो मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार मचा है. महज 13 घंटों में 250 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे 107 साल का रिकॉर्ड टूट गया. आज के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.