Uncategorized

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स पहले ही दिन हुआ 100% सब्सक्राइब, Astonea Labs और Nikita Papers को मिली धीमी शुरुआत

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स पहले ही दिन हुआ 100% सब्सक्राइब, Astonea Labs और Nikita Papers को मिली धीमी शुरुआत

Last Updated on May 27, 2025 19:55, PM by Pawan

IPO Market: 27 मई को शेयर बाजार में खुले तीन नए IPO में से ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं Astonea Labs और Nikita Papers को पहले दिन धीमी शुरुआत देखने को मिली। आज से खुले इन तीनों IPO में बोली लगाने की प्रक्रिया 29 मई तक जारी रहेगी। आइए आपको बताते हैं पहले दिन किस आईपीओ को मिला कितना सब्सक्रिप्शन।

Blue Water Logistics IPO: निवेशकों की पहली पसंद

हैदराबाद की लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस कंपनी Blue Water Logistics के IPO में निवेशकों ने खूब इंटरेस्ट दिखाया। 27 मई को पहले दिन ही यह IPO 1.18 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी के ऑफर साइज 21.65 लाख शेयर के मुकाबले निवेशकों ने 596 आवेदनों के जरिए 25.49 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।

बता दें कि ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स इस IPO के जरिए ₹40.5 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए प्रति शेयर ₹135 का भाव तय किया गया है। ₹148.5 करोड़ का वैल्यूएशन चाहने वाली इस कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से ₹11.27 करोड़ जुटा लिए थे। IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वाहन खरीदने और उनकी बॉडी बनाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

Astonea Labs IPO: धीमी शुरुआत

फार्मास्यूटिकल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एस्टोनिया लैब्स लिमिटेड के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों से थोड़ी सुस्त प्रतिक्रिया मिली। यह IPO अब तक 29% ही सब्सक्राइब हुआ है। 20 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले निवेशकों ने 349 आवेदनों के जरिए 5.88 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। Astonea Labs के IPO में गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 48% और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 35% सब्सक्राइब हुआ है। वहीं QIBs ने अभी तक इसमें बोली ही नहीं लगाई है।

 

कंपनी इस IPO के जरिए ₹37.67 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए 27.9 लाख शेयर ₹128-135 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर जारी किए जाएंगे। Astonea Labs, IPO से मिलने वाले फंड का उपयोग दक्षिण अमेरिका के बोलिविया में रजिस्ट्रेशन, ऑइंटमेंट उत्पादन के लिए प्लांट और मशीनरी की खरीद और स्थापना, विज्ञापन, मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की खरीद, और कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए किया जाएगा।

Nikita Papers IPO: एवरेज रही डिमांड

कागज और कागज के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Nikita Papers का IPO भी पहले दिन 56% सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ के जरिए कंपनी ₹67.54 करोड़ जुटाना चाहती। निवेशकों ने 56.25 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 31.34 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹95 से ₹104 प्रति शेयर है। उत्तर प्रदेश की ये कंपनी IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल पावर प्लांट लगाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top