Last Updated on May 27, 2025 15:08, PM by Pawan
Fusion Finance Shares: फ्यूजन फाइनेंस के शेयरों में उसके शिखर से करीब 65 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) की मानें तो अभी इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 10 फीसदी की और गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट के फ्यूजन फाइनेंस के शेयर आज 27 मई को कारोबार के दौरान मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
CLSA ने इस शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 155 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। सोमवार 26 मई को यह शेयर 172.17 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह CLSA का टारगेट प्राइस इसके शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट का अनुमान जताता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि फ्यूजन फाइनेंस के मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि वह वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के बाद ही पूरे साल की ग्रोथ को लेकर बेहतर स्पष्टता दे पाएगा। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि जून तिमाही के दौरान डिस्बर्समेंट का ट्रेंड काफी हद तक मार्च तिमाही के समान ही रहेगा।
फ्यूजन फाइनेंस का प्रोविजंस कवरेज रेशियो (PCR) 96.5% पर बना हुआ है, जबकि इसका स्टेज-3 पूल कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) का 7.9% है। CLSA ने कहा कि पिछली दो तिमाहियों के दौरान फ्यूजन फाइनेंस की स्लिपेज उसके प्रतिद्वंद्वी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के 11% से थोड़ा अधिक रहा है। हालांकि ब्रोकरेज के मुताबिक, इसका राइट-ऑफ क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के कुल आंकड़े से तीन गुना अधिक रहे हैं।
फिलहाल, CLSA को फ्यूजन फाइनेंस के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के वित्त वर्ष 2026 के दौरान 7% की दर से बढ़ने का अनुमान है। साथ ही उसने क्रेडिट लागत के 6% पर बनी रहने की उम्मीद जताई है। एक सफल राइट्स इश्यू से ब्रोकरेज को कुछ राहत मिली है।
दोपहर 2.25 बजे के करीब, फ्यूजन फाइनेंस के शेयर एनएसई पर 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 172 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। हालांकि इसके 490 रुपये के 52-वीक हाई से शेयर में करीब 65 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। यह स्तर इसने जून 2024 में छुआ था।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
