Last Updated on May 26, 2025 8:54, AM by
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में आज हरियाली के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले का भी असर दिख सकता है जिसके तहत ट्रप ने यूरोपीय यूनियन पर 1 जून से 50 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले पर 9 जुलाई तक रोक लगा दी है। एक कारोबारी दिन पहले 23 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 769.09 प्वाइंट्स यानी 0.95% की बढ़त के साथ 81721.08 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.99% यानी 243.45 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24853.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
अरबिंदो फार्मा, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई), केईसी इंटरनेशनल, नजारा टेक्नोलॉजीज, एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंफीबीम एवेन्यूज, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, शिल्पा मेडिकेयर, टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज आज मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
NTPC Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एनटीपीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21.7% उछलकर ₹7,897.1 करोड़ और रेवेन्यू 4.6% बढ़कर ₹49,833.7 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹3.35 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
JSW Steel Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.5% उछलकर ₹1,501 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 3.1% फिसलकर ₹44,819 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹2.80 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
JK Cement Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जेके सीमेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 64% उछलकर ₹360.4 करोड़ और रेवेन्यू 15.3% बढ़कर ₹3,581.2 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹15 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Ashoka Buildcon Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अशोक बिल्डकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 73.1%उछलकर ₹432.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 11.7% फिसलकर ₹2,694.4 करोड़ पर आ गया।
Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals (GNFC) Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 62.3% उछलकर ₹1,501 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 2.6% फिसलकर ₹2,055 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹18 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
One 97 Communications (Paytm)
सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की पेटीएम की सहायक कंपनी फर्स्ट गेम्स टेक्नोलॉजी के खिलाफ 5,712 करोड़ रुपये की देनदारी के लिए कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। 28 अप्रैल 2025 को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने जनवरी 2018 से मार्च 2023 तक की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ 5,712 करोड़ रुपये की प्रस्तावित देनदारी के लिए फर्स्ट गेम्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज के कैलकुलेशन के मुताबिक वैश्विक इंडेक्स FTSE रसेल और MSCI अपने पोर्टफोलियो में एटर्नल का वेटेज हल्का कर सकते हैं जिसके चलते इससे 84 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। यह बदलाव कंपनी की विदेशी स्वामित्व सीमा (FOL) में भारी कटौती के बाद हुए हैं, जिसे 100 फीसदी से घटाकर 49.5 फीसदी कर दिया गया है।
जाइडस लाइफसाइंसेस को आइसोट्रेटिनॉइन कैप्सूल के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से अंतिम मंजूरी मिल गई है। आइसोट्रेटिनॉइन कैप्सूल का इस्तेमाल मुंहासों के इलाज में होता है। इसका उत्पादन अहमदाबाद के मोरैया में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग साइट पर होगा।
इजराइल की एक मशहूर डिफेंस टेक कंपनी से नाइब को $1.75 करोड़ (करीब 150.62 करोड़ रुपये) का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर के निर्माण और सप्लाई का है।
हैवेल्स इंडिया ने राजस्थान के अलवर में अपनी सालाना निर्माण क्षमता को 340 करोड़ रुपये के निवेश से 0.25 लाख किमी बढ़ाकर 41.45 लाख किमी करने की है। बढ़ी हुई क्षमता सितंबर 2026 तक चालू होने की उम्मीद है और इसके लिए फंड आंतरिक स्रोत से जुटाई जाएगी।
बल्क डील्स
फर्स्ट सेंटियर इन्वेस्टर्स आईसीवीसी-एसआई इंडियन सबकॉन्टिनेंट सस्टेनेबिलिटी फंड ने
कारट्रेड टेक के 2.96 लाख शेयर 1,638.39 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।
प्रमोटर रजत अग्रवाल ने ग्रेविटा इंडिया के 25 लाख शेयर 1,991.52 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। इस बीच मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी-एनटीडीओपी (पीएमएस) ने 1,991 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 7.33 लाख शेयर खरीदे।
Interarch Building Solutions
ईएएम इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप फंड एलपी ने इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस के 92,821 शेयर 2,147.42 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।
प्रमोटर लॉयड्स एंटरप्राइजेज ने लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के 2.68 करोड़ शेयर 48.5 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर त्रिवेनी अर्थमूवर्स को बेचे।
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने रामको सीमेंट्स के 19.5 लाख शेयर 1,005.03 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।
प्रमोटर्स सरोज राजेंद्र प्रसाद बंसल ने पॉंडी ऑक्साइड्स के 2 लाख शेयर 750 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जबकि अनिल कुमार बंसल ने 4 लाख शेयर 763.32 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। दूसरी तरफ बंधन म्यूचुअल फंड ने पॉंडी ऑक्साइड्स के 2.54 लाख शेयर 750 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।
आज आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी और पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा मेपल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन का आज एक्स-डेट है।
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, आरबीएल बैंक, डिक्सन टेक और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
