Last Updated on May 26, 2025 7:37, AM by
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को चढ़कर बंद हुए थे। दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी में खरीदारी आने से यह तेजी आई थी। रिजर्व बैंक की तरफ से सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड दिए जाने की संभावना और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी आने से भी कारोबारी धारणा को समर्थन मिला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स स्थिर शुरुआत के बाद तेजी से उछला था। यह 769.09 अंक यानी 0.95 फीसदी बढ़कर 81,721.08 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 953.18 अंक चढ़कर 81,905.17 पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 243.45 अंक यानी 0.99 फीसदी उछलकर 24,853.15 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयरों में बढ़त रही थी। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही थी। दूसरी तरफ सन फार्मा करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स की नुकसान में रहने वाली इकलौती कंपनी थी। मार्च तिमाही में सन फार्मा के एकीकृत शुद्ध लाभ में करीब 19 फीसदी की गिरावट आने के बाद इसमें बिकवाली हुई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Honasa Consumer (Mamaearth), RPower, IFCI, TBO Tek, Emcure, Clean Science and Technology, Angel One और BSE Industries हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Sinpharma, Waaree Energies, Gravita India, Aegis Logistics, Caplin Point, KPR Mill और Aster DM के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।