Uncategorized

Q4 Results 2025: आमदनी 59873% बढ़ी, 144% मुनाफा… 2 रुपये से कम है शेयर का भाव, यह कंपनी कौन?

Q4 Results 2025: आमदनी 59873% बढ़ी, 144% मुनाफा… 2 रुपये से कम है शेयर का भाव, यह कंपनी कौन?

Last Updated on May 26, 2025 0:00, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: देश की तमाम छोटी-बड़ी कंपनियां साल 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। कुछ के नतीजों ने बाजार को चौंकाया है। उनमें मुरे ऑर्गनाइजर (Murae Organisor) भी शुमार है। इसने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का रेवेन्यू 59,873% बढ़ा है। वहीं, मुनाफे में 144% का इजाफा हुआ है। कंपनी जल्द ही 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने वाली है। कंपनी खेती, पशु आहार, उर्वरक, रसायन और सोने के कारोबार में शामिल है। बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप 131.06 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर अक्सर सर्किट में ट्रेड करते हैं। शुक्रवार को भी शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा।

मुरे ऑर्गनाइजर ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का रेवेन्यू 59,873% बढ़कर 515.53 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 85.96 लाख रुपये था। कंपनी का मुनाफा 144% बढ़कर 2.85 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यह 1.16 करोड़ रुपये था।

 

कंपन‍ी ने क‍िया था स्‍टॉक स्‍प्‍ल‍िट का ऐलान

पूरे वित्तीय वर्ष 2025 के लिए कंपनी का कुल रेवेन्यू 854.8 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष के 2.5 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा है। कंपनी का शुद्ध लाभ 7.51 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 5.31 लाख रुपये था। वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी की नेटवर्थ 208.46 करोड़ रुपये रही।

लगभग एक महीने पहले इस छोटी कंपनी ने 1:2 के अनुपात में शेयर विभाजन की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाला 1 इक्विटी शेयर, 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित हो जाएगा। यह स्‍टॉक स्‍प्‍लिट लगभग 2 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।

 

2 रुपये से कम पर ट्रेड कर रहे हैं शेयर

कंपनी के शेयर फिलहाल 2 रुपये से कम पर ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को बीएसई पर यह 1.41 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक हफ्ते में मुरे ऑर्गनाइजर के शेयर लगभग 5% गिरे हैं। लेकिन, पिछले दो हफ्तों में यह 9% से ज्यादा बढ़ा है। साल 2025 में अब तक यह पेनी स्टॉक 34% से ज्यादा गिर चुका है।

पहले, कंपनी ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र में कृषि भूमि खरीदने की घोषणा की थी। यह अधिग्रहण कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में अपने कारोबार को बढ़ाने की कंपनी की योजना का हिस्सा है। कंपनी का मानना है कि इससे उसे अपने कारोबार को और बढ़ाने में मदद मिलेगी।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top