Markets

Nazara Tech Q4 results: मार्च तिमाही में मुनाफे में 2161% का बंपर उछाल, FY25 में देखा अब तक का सबसे ज्यादा EBITDA

Nazara Tech Q4 results: मार्च तिमाही में मुनाफे में 2161% का बंपर उछाल, FY25 में देखा अब तक का सबसे ज्यादा EBITDA

Last Updated on May 26, 2025 21:31, PM by Pawan

Nazara Tech March Quarter Results: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलोजिज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 4.07 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 18 लाख रुपये से 2161 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 95.4 प्रतिशत बढ़कर 520.20 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 266.21 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि कोर गेमिंग पोर्टफोलियो, विशेष रूप से फ्यूजबॉक्स और एनिमल जैम में अच्छे मोमेंटम के साथ-साथ किडोपिया में बेहतर यूनिट इकोनॉमिक्स के कारण ग्रोथ को बढ़ावा मिला।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में खर्च बढ़कर 527.72 करोड़ रुपये के हो गए। एक साल पहले ये 284.96 करोड़ रुपये ​के थे। EBITDA 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 51 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नजारा टेक्नोलोजिज ने 50.96 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। एक साल पहले यह 74.75 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1623.91 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 1138.28 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025 में कितना EBITDA

Nazara Tech ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में उसने अब तक का सबसे ज्यादा 153.5 करोड़ रुपये का सालाना EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) दर्ज किया है। कंपनी के मुख्य गेमिंग कारोबार ने 19.9% ​​​​EBITDA मार्जिन डिलीवर किया। वहीं ओवरऑल EBITDA मार्जिन 9.4% रहा।

शेयर 2 प्रतिशत टूटकर बंद

BSE पर 26 मई को नजारा टेक का शेयर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1280.95 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 11200 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत एक साल में दोगुनी हो चुकी है। वहीं 3 महीनों में 38 प्रतिशत और 1 महीने में 28 प्रतिशत मजबूत हुई है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 8.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top