Uncategorized

IPO की तैयारी में जुटी NSDL का तिमाही मुनाफा 4.77% बढ़कर 83.3 करोड़ रुपये, पूरे साल में 24.57% की छलांग | Zee Business

IPO की तैयारी में जुटी NSDL का तिमाही मुनाफा 4.77% बढ़कर 83.3 करोड़ रुपये, पूरे साल में 24.57% की छलांग | Zee Business

NSDL Preparing For IPO: भारत की प्रमुख डिपॉजिटरी सेवा प्रदाता कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL), जो इस साल अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में है, ने वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 4.77% बढ़कर 83.3 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 79.50 करोड़ रुपये था.

कंपनी द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही में कुल आय 9.94% बढ़कर 394 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले 358 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो NSDL का कुल शुद्ध लाभ 24.57% बढ़कर 343 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि कंपनी की कुल आय 12.41% बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये रही. ये आंकड़े कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और बाजार में उसकी स्थायी उपस्थिति को दर्शाते हैं.

अंतिम डिविडेंड और IPO का अपडेट

NSDL के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा. कंपनी IPO लाने की तैयारियों में भी सक्रिय है. हाल ही में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, NSDL ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के आकार को 5.72 करोड़ शेयरों से घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया है.

यह पूरी तरह बिक्री पेशकश (Offer for Sale – OFS) पर आधारित आईपीओ होगा, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक अपने शेयर बेचेंगे. NSDL का यह कदम भारतीय पूंजी बाजार में निवेशकों की रुचि को और बढ़ावा देने वाला हो सकता है, खासकर तब जब कंपनी की वित्तीय स्थिति और बाजार में पकड़ मजबूत बनी हुई है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top