Markets

45% तक टूट सकता है यह केमिकल स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी खतरे की चेतावनी, जानें टारगेट प्राइस

45% तक टूट सकता है यह केमिकल स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी खतरे की चेतावनी, जानें टारगेट प्राइस

Last Updated on May 26, 2025 10:44, AM by

Anupam Rasayan India Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की मानें तो केमिकल सेक्टर की कंपनी अनुपम रसायन इंडिया के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में इस शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 520 रुपये तय किया है। यह टारगेट प्राइस इसके 23 मई के पिछले बंद भाव से करीब 45 फीसदी तक कम है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अनुपम रसायन का शेयर अपने ऐतिहासिक औसत के करीब कारोबार कर रहा है, जिसके चलते इसका रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल अच्छा नहीं दिखा रहा है।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अनुपम रसायन का रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफा उसके अनुमान से अधिक रहा, जिसे एग्रोकेमिकल्स सेगमेंट में रिकवरी के संकेतों और नए फार्मास्युटिकल मॉलीक्यूल्स में बढ़ती मांग से सपोर्ट मिला।

 

हालांकि, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट आई और इसका वर्किंग कैपिटल भी काफी कम हुआ है, जिसके चलते इसका ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेगेटिव हो गया है और कंपनी के शुद्ध कर्ज में बढ़ोतरी हुई है।

अनुपम रसायन ने 14,600 करोड़ रुपये के लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) पाइपलाइन तैयार की है, जिसमें से 4,600 करोड़ रुपये पक्के कॉन्ट्रैक्ट्स में बदल गए है। इनमें से कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स के वित्त वर्ष 26 में विस्तार की उम्मीद है।

कंपनी ने बैटरी बनाने वाली कंपनी एलिमेंटियम के साथ लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बारे में उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 से इसमें तेजी से विस्तार होगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 के दौरान 25 से 30% के रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है।

जेफरीज ने वित्त वर्ष 25-27 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना 17% की ग्रोथ और शुद्ध मुनाफे में सालना 39% की दर से ग्रोथ की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने कहा कि कम बेस के चलते इन ग्रोथ को समर्थन मिलेगा।

ब्रोकरेज के अनुसार, अनुपम रसायन फिलहाल अपने एक साल के फारवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो के 58.3 गुना पर कारोबार कर रहा है। जेफरीज जिन केमिकल कंपनियों के शेयरों को कवर करता है, यह उनमें सबसे अधिक है। साथ ही यह कंपनी के ऐतिहासिक औसत से तीन स्टैंडर्ड डेविएशन से अधिक है।

इस बीच, अनुपम रसायन के शेयर सोमवार 26 मई को शुरुआती कारोबार में करीब 4 फीसदी तक उछलकर 983.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह इस शेयर का नया 52-वीक हाई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 34.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top