Last Updated on May 26, 2025 10:10, AM by Pawan
Stock Market Today: भारत की अर्थव्यवस्था ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गई है. भारत की GDP अब 4.18 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है, जो देश की आर्थिक शक्ति और विकास की गति को दिखाता है. इस तेजी से ग्रोथ का मुख्य कारण घरेलू मांग, मजबूत निर्यात और सरकार की सुधारवादी नीतियां हैं.
वहीं, RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 27% ज्यादा है. यह रकम सरकार के वित्तीय घाटे को कम करने में मदद करेगी और देश की फिस्कल हेल्थ को मजबूत बनाएगी.
भारत की इकोनॉमी को तीसरा बड़ा सपोर्ट मौसम से मिला है. इस साल मानसून 16 साल में सबसे पहले केरल पहुंचा है, वह भी 8 दिन पहले. इससे कृषि उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण आय और उपभोग में इजाफा होगा.
अमेरिकी बाजारों में हलचल
अमेरिकी बाजारों में हलचल रही. टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से बाजारों में गिरावट आई. डाओ शुक्रवार को 250 अंक और नैस्डैक 200 अंक गिरा. ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन के साथ डील न बनने पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने एप्पल को भी चेताया है कि अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग न करने पर 25% टैरिफ लगाया जाएग
दूसरी ओर, GIFT निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 24,900 के ऊपर पहुंच गया. डाओ फ्यूचर्स में 300 अंकों की तेजी है जबकि निक्केई 250 अंक मजबूत है. ब्रिटेन के बाजार आज बंद रहेंगे.
सोने की कीमतों में भी आई तेजी
डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे गिरकर एक महीने के निचले स्तर पर आ गया है. इसके चलते सोने की कीमत में 70 डॉलर का उछाल देखा गया. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए बढ़कर 96,400 पर और चांदी 100 रुपए चढ़कर 98,000 पर बंद हुई. कच्चा तेल 64 डॉलर के आसपास स्थिर रहा.
कॉरपोरेट नतीजों की बात करें तो NTPC ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि Glenmark और Balkrishna के नतीजे कमजोर रहे. आज Aurobindo Pharma के नतीजों पर नजर रहेगी. IPO बाजार भी गर्म है. Aegis Vopak और Leela Hotels का IPO आज से खुलेगा. Aegis का प्राइस बैंड 223-235 रुपए और Leela Hotels का 413-435 रुपए है. सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी इन इश्यूज पर राय देंगे.