Markets

Clean Energy Stocks: ट्रंप का एक प्रस्ताव, Premier और Waaree के शेयर धड़ाम, 11% की आई गिरावट

Clean Energy Stocks: ट्रंप का एक प्रस्ताव, Premier और Waaree के शेयर धड़ाम, 11% की आई गिरावट

Last Updated on May 25, 2025 10:49, AM by

Clean Energy Stocks: अमेरिका में क्लीन एनर्जी स्टॉक्स धड़ाम से गिर गए। अमेरिका की सबसे बड़ी रूफटॉप सोलर कंपनी सनरन (SunRun) के साथ-साथ अमेरिका में विंड और सोलर प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी नेक्स्टएरा एनर्जी (NextEra Energy) एक ही दिन में 7 फीसदी से 37 फीसदी तक टूट गए। इसके चलते प्रीमियर एनर्जी (Premier Energies) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर 11 फीसदी तक टूट गए। इन शेयरों में बिकवाली का यह दबाव नए टैक्स बिल के चलते आया जिसका प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रखा है।

क्या है डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित नए टैक्स बिल का उद्देश्य क्लीन एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को बिडेन प्रशासन के इंफ्लेशन रिडक्शन एक्ट के तहत मिलने वाली फंडिंग को समाप्त करना है। इस बिल में वायु प्रदूषण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने या इलेक्ट्रिक हेवी-ड्यूटी वाहनों की खरीद के लिए दिए जाने वाले ग्रांट को भी रद्द करने का प्रस्ताव है। नए बिल के तहत सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने वाले टैक्सपेयर्स के लिए 30 फीसदी फेडरल टैक्स क्रेडिट को समाप्त करने का भी प्रस्ताव है। यह बिल यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिटेव में 215-214 के अंतर से पारित हुआ और अब इसे आगे के पारित होने के लिए सीनेट में भेजा जाएगा।

 

Premier और Waaree के शेयरों पर क्यों पड़ा दबाव?

अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव का प्रीमियर एनर्जीज और वारी एनर्जीज के शेयरों का करारा झटका लगा क्योंकि इनकी एक्सपोर्ट मार्केट में काफी दखल है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की शुरुआत में वारी के पास करीब ₹47,000 करोड़ का ऑर्डर बुक था, जिसमें से 57% एक्सपोर्ट मार्केट से था। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि इस ट्रंप के बिल से वारी एनर्जीज के 57% ऑर्डर बुक पर रिस्क दिखाई दे रहा है। जेफरीज के मुताबिक अमेरिका में निर्यात का अवसर अनुमान से पहले ही कम हो रहा है। इसके चलते वारी एनर्जीज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 11.04 फीसदी टूटकर 2666.00 रुपये और प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 6.12 फीसदी फिसलकर 1017.55 रुपये तक आ

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top