Markets

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Last Updated on May 25, 2025 10:48, AM by

Top 4 Intraday Stocks: फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी करीब 180 प्वाइंट चढ़कर 24800 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने अशोक लीलैंड पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने अंबुजा सीमेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी लाइफ पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने धानुका एग्रीटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Ashok Leyland

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Ashok Leyland के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 242.50 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 4.40 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 6/8 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 3 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Ambuja Cement Future

 

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Ambuja Cement में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Ambuja Cement574 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 595 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 563 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः HDFC Life

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने HDFC Life पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HDFC Life में 766 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 790/800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 753 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Dhanuka Agritech

SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Dhanuka Agritech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Dhanuka Agritech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1685 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 2000 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top