Last Updated on May 24, 2025 7:36, AM by
Metal Stock: आयरन एंड स्टील की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 13.5% उछाल के साथ 1501 करोड़ रुपए रहा जबकि रेवेन्यू में भी 3% का ग्रोथ दर्ज किया गया. Q4 में कंपनी का क्रूड स्टील प्रोडक्शन एंड सेल्स किसी एक तिमाही में सबसे अधिक रहा. शेयर होल्डर्स के लिए 280% डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. यह शेयर एक चौथाई फीसदी की मजबूती के साथ 1008 रुपए (JSW Steel Share Price) पर बंद
