Kanodia Cement IPO: सीमेंट बनाने वाली कंपनी कनोडिया सीमेंट ने अपने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO में प्रमोटर्स और एक इंडीविजुअल शेयरहोल्डर की ओर से 1.49 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसलिए IPO से आने वाला पैसा शेयर बिक्री करने वालों पास जाएगा, कंपनी को इससे कोई फंड हासिल नहीं होगा।
Kanodia Cement IPO के लिए आनंद राठी एडवाइजर्स, IIFL Capital Services और वनव्यू कॉरपोरेट एडवाइजर्स, बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कनोडिया सीमेंट उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में सैटेलाइट ग्राइंडिंग यूनिट्स (SGUs) के माध्यम से काम करती है। यह पोर्टलैंड पॉजोलाना सीमेंट और कंपोजिट सीमेंट जैसे ब्लेंडेड सीमेंट के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है।
कंपनी सीमेंट ब्रांड्स के लिए बिजनेस-टू-बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग (कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग मॉडल) और अपने खुद के कंज्यमूर ब्रांड्स (बिजनेस-टू-कंज्यूमर मॉडल) के उत्पादन और मार्केटिंग के जरिए ऑपरेट करती है।
कैसी है वित्तीय स्थिति
वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि के दौरान मुनाफा 9.8 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कुल आय 732 करोड़ रुपये दर्ज की गई। 31 दिसंबर 2024 तक कनोडिया सीमेंट 3.54 MTPA की कुल सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के साथ 5 सैटेलाइट ग्राइंडिंग यूनिट्स को ऑपरेट कर रही थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
