Uncategorized

14 लाख रिटेल निवेशकों की हो गई मौज! इस ऑटो कंपनी ने लगाया Bonus Share और डिविडेंड का डबल तड़का- मुनाफा 28% बढ़ा

14 लाख रिटेल निवेशकों की हो गई मौज! इस ऑटो कंपनी ने लगाया Bonus Share और डिविडेंड का डबल तड़का- मुनाफा 28% बढ़ा

 

Ashok Leyland Share Price: ऑटो सेक्टर में कॉमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी Ashok Leyland ने अपने रिटेल निवेशकों की मौज करा दी है. कंपनी ने शुक्रवार को चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं, जिसमें मुनाफे में 28% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने Bonus Share और Dividend का भी ऐलान किया है. इससे कंपनी में 2 लाख से कम निवेश करने वाले जो 14 लाख रिटेल निवेशक हैं, उन्हें हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिलेगा. वहीं, मई में 425% का डिविडेंड भी मिलेगा.

अब तक का सबसे बेहतरीन तिमाही EBITDA और मुनाफा

हिंदुजा ग्रुप की भारतीय प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड लिमिटेड ने अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही और वार्षिक आमदनी, EBITDA (कमाई), और मुनाफा (PAT) दर्ज किया है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि Q4 (जनवरी-मार्च) FY25 में कंपनी का EBITDA 15% रहा, जो ₹1,791 करोड़ था, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 14.1% यानी ₹1,592 करोड़ था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट टैक्स से पहले (PBT) ₹1,671 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,471 करोड़ था, यानी 13.6% की बढ़त. तिमाही

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top