Markets

Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on May 23, 2025 7:47, AM by

Stocks to Watch: शेयर बाजार में हर दिन कई कंपनियों की हलचल निवेशकों का रुख तय करती है। शुक्रवार (23 मई) को भी कुछ कंपनियों के नतीजे और फंडिंग से जुड़ी अहम खबरें बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं। ITC, Power Mech और Ola Electric जैसी कंपनियों से मजबूत संकेत मिले हैं, जबकि HFCL और Sun Pharma को तगड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं कौन-से शेयर रहेंगे निवेशकों की रडार पर।

आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 288 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। यह घाटा पिछले साल की समान तिमाही में हुए 441 करोड़ रुपये के घाटे से कम है, लेकिन CNBC-TV18 के 140 करोड़ रुपये के अनुमानित घाटे से ज्यादा है।

 

ITC का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 289% उछलकर 5,020 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,562 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी की आय भी 16,907 करोड़ से बढ़कर 18,494 करोड़ रुपये रही, यानी 9.3% की ग्रोथ। इस उछाल की अहम वजह डिस्कॉन्टीन्यूड ऑपरेशन्स से मिली 15,179.4 करोड़ की आय है। ITC ने इस तिमाही के लिए ₹7.85 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है।

BSE ने सेंसेक्स टॉप-30 में फेरबदल की जानकारी दी है। इसमें टाटा ग्रुप की Trent Ltd और सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की एंट्री होगी। Nestlé India और IndusInd Bank को बाहर किया जाएगा। वहीं, Dixon Technologies, Coforge Ltd और Indus Towers Ltd को BSE 100 index में शामिल किया जाएगा। ये बदलाव 23 जून, 2025 से लागू होंगे।

तमिलनाडु स्थित रामको सीमेंट्स लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 74.5% गिरकर 31 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 121.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस तिमाही के लिए CNBC-TV18 के पोल में 117 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया गया था।

कंपनी ने तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। मार्च तिमाही में मुनाफा 53.8% बढ़कर 129.8 करोड़ रुपये पर पहुंचा है, जबकि पिछले साल यह 84.4 करोड़ रुपये था। आय में भी 42.4% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है और यह 1,853.3 करोड़ रुपये रही।

Sun Pharma का मुनाफा इस बार घटकर 2,153.9 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,658.7 करोड़ रुपये था यानी 19% की गिरावट। हालांकि कंपनी की आय 8.1% बढ़कर 12,958.8 करोड़ रुपये हो गई है।

HFCL को इस तिमाही में बड़ा झटका लगा है। कंपनी घाटे में आ गई है और मार्च तिमाही में 81.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी समय 110 करोड़ का मुनाफा हुआ था। कंपनी की आय भी 39.6% घटकर 800.7 करोड़ रुपये रही।

कंपनी का मुनाफा 23.5% घटकर 46.8 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछली साल इसी तिमाही में यह 61 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की आय 1.1% बढ़कर 1,747.8 करोड़ रुपये रही है।

Ola Electric ने बॉन्ड्स के जरिए 1,700 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। यह फंड प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जुटाया जाएगा। कंपनी का शेयर गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 51.50 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का मुनाफा 38.8% गिरकर 95.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जबकि पिछले साल यह 155.6 करोड़ रुपये था। हालांकि, आय में 10.3% की बढ़त रही और यह 642.8 करोड़ रुपये रही।

इस गैस ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुनाफा 53.6% घटकर 220.3 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, आय 4.6% घटकर 4,477.5 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल 4,691.9 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 27 जून को प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर एनसीडी या बॉन्ड्स के जरिए 500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने पर विचार करेगी।

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17.8% घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि, आय 13.3% बढ़कर 533.5 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का शेयर 1.71% की तेजी के साथ 275.06 रुपये पर बंद हुआ

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top