Last Updated on May 23, 2025 7:46, AM by
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को खासी गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की थी। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और अमेरिका में कर्ज चिंताओं का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला था। खासकर आईटी, तेल और एफएमसीजी कंपनियों में बिकवाली हावी रही थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 644.64 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 80,951.99 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह एक समय 1,106.71 अंक लुढ़ककर 80,489.92 अंक के स्तर तक आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 203.75 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के समूह में शामिल 30 कंपनियों में से 27 नुकसान में रही थीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Tata Teleservices (Maharashtra), GRSE, Emcure Pharmaceuticals, PTC Industries, Shipping Corporation of India, Fortis Healthcare, Jubilant Pharmova और Solar Industries हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Mahindra & Mahindra (M&M), Bajaj Finserv, Tech Mahindra, Aditya Birla Fashion and Retail (ABFRL), Colgate Palmolive, Redington, PG Electroplast, Piramal Enterprises और General Insurance Corporation के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
