Uncategorized

Stock Market Today: FIIs की भारी-भरकम बिकवाली, हफ्ते के आखिरी दिन कैसे हैं ट्रिगर्स?

Stock Market Today: FIIs की भारी-भरकम बिकवाली, हफ्ते के आखिरी दिन कैसे हैं ट्रिगर्स?

Last Updated on May 23, 2025 9:27, AM by Pawan

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को थोड़े मिले-जुले संकेत हैं. सबसे बड़ा ट्रिगर विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली है. कल की गिरावट में FIIs ने जमकर बेचा है. कैश में 5000 करोड़ समेत नेट 11675 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने 3700 करोड़ के शेयर खरीदे थे.

अमेरिका में ट्रंप का टैक्स बिल निचले सदन में पास होने से अमेरिकी बाजारों पर दबाव बढ़ा है. डाओ दिन की ऊंचाई से 230 अंक गंवाकर सपाट बंद तो नैस्डैक में सिर्फ 50 अंकों की बढ़त थी. GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24700 के पास है. डाओ फ्यूचर्स सपाट तो निक्केई में 250 अंकों की तेजी थी.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • FIIs की बिकवाली, DIIs लगातार तीसरे दिन खरीदार

 

    • डाओ बढ़त गंवाकर सपाट, नैस्डैक 53 अंक ऊपर बंद

 

    • ITC, Sun Pharma और Grasim के नतीजे मिलेजुले

 

    • CONCOR और Ramco के नतीजे खराब

 

    • निफ्टी में JSW Steel समेत वायदा के 4 नतीजे आएंगे

 

    • सोलर कंपनियों को ट्रंप का झटका

 

    • सेंसेक्स में BEL, Trent की एंट्री, Indusind, Nestle होंगे बाहर

 

    • क्रूड $64 तक फिसला, सोना-चांदी सुस्त

 

सोना हल्की नरमी के साथ 3300 डॉलर के पास तो चांदी डेढ़ परसेंट गिरकर 33 डॉलर के करीब थी. घरेलू बाजार में सोना 95,600 पर सपाट तो चांदी 400 रुपए गिरकर 97,900 के नीचे बंद थी. कच्चा तेल हल्की नरमी के साथ 64 डॉलर के पास था. क्रिप्टो बाजार में शानदार तेजी थी. Bitcoin ने एक लाख 12 हजार डॉलर के पास बनाया नया हाई था. दूसरी क्रिप्टो करेंसीज में 3 से 7 परसेंट का उछाल था.

Q4 Results

ITC, Sun Pharma और Grasim ने मिले-जुले नतीजे पेश किए. CONCOR और Ramco Cements के नतीजे रहे खराब…तो GMR Airports का ऑपरेशनल प्रदर्शन दमदार था. आज निफ्टी में JSW Steel के नतीजे आएंगे तो F&O में Ashok Leyland, Glenmark Pharma, Balkrishna और AB Fashion के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी.

ट्रंप के टैक्स बिल से अमेरिका में कामकाज वाली सोलर कंपनियों को तगड़ा झटका, कई तरह की ग्रीन एनर्जी सब्सिडीज़ खत्म होंगी. एक जुलाई से रूस और बेलारूस के फर्टिलाइजर और एग्री प्रोडक्ट्स पर यूरोप नए टैरिफ लगाएगा. घरेलू फर्टिलाइजर और एग्री प्रोडक्ट्स वाली कंपनियों पर फोकस रहेगा. सेंसेक्स में BEL और Trent की एंट्री होगी तो Indusind Bank और Nestle बाहर होंगे. 23 जून से बदलाव लागू होंगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top