Uncategorized

चढ़ते बाजार में धड़ाम हुए ये शेयर, ट्रंप के एक बिल ने मचाई तबाही! अमेरिकी मार्केट के स्टॉक भी नहीं बच सके

चढ़ते बाजार में धड़ाम हुए ये शेयर, ट्रंप के एक बिल ने मचाई तबाही! अमेरिकी मार्केट के स्टॉक भी नहीं बच सके

Last Updated on May 23, 2025 15:10, PM by

नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर कुछ शेयर ऐसे भी रहे जो धड़ाम हो गए। इनमें प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) प्रमुख रहे। इन कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई। ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बिल के कारण हुआ। इस बिल के चलते गुरुवार को अमेरिका में सोलर और क्लीन एनर्जी कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर गए थे। इसका असर शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में कुछ सोलर स्टॉक्स में भी दिखाई दिया।

गुरुवार को अमेरिका में क्लीन एनर्जी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। अमेरिका की सबसे बड़ी रूफटॉप सोलर कंपनी सनरन (Sunrun) के शेयर 7% तक गिर गए। वहीं विंड और सोलर प्रोजेक्ट बनाने वाली बड़ी कंपनी नेक्स्टएरा एनर्जी (NextEra Energy) जो के शेयर 37% तक गिर गए

क्या है बिल में ऐसा?

अमेरिकी मार्केट में यह गिरावट एक नए टैक्स बिल के कारण आई। इस बिल में बाइडेन प्रशासन के ‘इन्फ्लेशन रिडक्शन एक्ट’ के कुछ प्रावधानों को बदलने की बात कही गई है। इस बिल का लक्ष्य है कि हवा को साफ करने और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया जाए। साथ ही इलेक्ट्रिक भारी वाहनों को खरीदने पर मिलने वाली छूट को भी खत्म कर दिया जाए।

इस बिल में यह भी कहा गया है कि जो लोग सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाते हैं, उन्हें मिलने वाली 30% की संघीय टैक्स क्रेडिट भी खत्म कर दी जाएगी। यह बिल अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 215-214 के मामूली अंतर से पास हो गया है। अब इसे सीनेट में भेजा जाएगा जहां इस पर आगे विचार किया जाएगा।

कितने गिरे वारी और प्रीमियर एनर्जीज के शेयर?

इस बिल के कारण वारी और प्रीमियर एनर्जीज के शेयर शुक्रवार को धड़ाम हो गए। वारी एनर्जीज के शेयर गुरुवार को 2996.70 रुपये पर बंद हुए थे। शुक्रवार को यह गिरावट के साथ 2855.05 रुपये पर खुला। दोपहर 2 बजे तक यह 11 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2666 रुपये पर आ गया था। हालांकि बाद में इसकी स्थिति कुछ सुधरी। दो बजे यह शेयर 7.85% की गिरावट के साथ 2761.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

वहीं प्रीमियर एनर्जीज के शेयर गुरुवार को 1083.85 रुपये पर बंद हुए थे। शुक्रवार को यह भी गिरावट के साथ 1046.15 रुपये पर खुले। खुलने के बाद इसमें भी गिरावट देखी गई। यह शेयर दोपहर दो बजे तक 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1017.55 रुपये पर आ गया था। बाद में इसमें भी कुछ सुधार आया। दो बजे यह शेयर 2.71% की गिरावट के साथ 1054.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

क्यों आई शेयर में गिरावट?

अमेरिकी बिल का असर वारी और प्रीमियर एनर्जीज जैसी भारतीय सोलर कंपनियों पर भी दिखाई दिया। दरअसल, ये कंपनियां अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अंतरराष्ट्रीय बाजारों से करती हैं। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही तक वारी के पास लगभग 47,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे जिनमें से लगभग 57% निर्यात से जुड़े थे।

बाजार के जानकारों को डर है कि अमेरिका में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को वापस लेने से दुनिया भर में इसकी मांग कम हो सकती है। इससे भारतीय कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर पर बुरा असर पड़ सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top