Markets

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Last Updated on May 22, 2025 10:42, AM by

Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 959.17 अंक या 0.44 प्रतिशत नीचे 81237.46 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 104.95 अंक या 0.42 प्रतिशत गिर कर 24708.55 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 707 शेयर बढ़े। जबकि 822 शेयर गिरे। निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, जियो फाइनेंशियल्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और भारती एयरटेल के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, ट्रेंट के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Adani Port

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें अदाणी पोर्ट का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1402 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1420 से 1425 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1390 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

 

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Varun Beverages

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में वरुण बेवरेजेज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 471 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 455 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 481 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Wipro

आशीष बहेती ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि विप्रो का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 248 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 243 से 238 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 253 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक – BSE

रचना वैद्य ने आज के लिए कैपिटल मार्केट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बीएसई का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7241 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 7160 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 7320 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक – Aditya Birla Capital

अमित सेठ ने आज के लिए फाइनेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आदित्य बिड़ला कैपिटल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 222 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 228 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 219 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक – HAL

शिवांगी सरडा ने आज के लिए डिफेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एचएएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5028 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top