Last Updated on May 22, 2025 15:09, PM by
Top Bullish Stocks Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24700 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी 300 प्वाइंट नीचे गिरा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव दिखा। INDIA VIX 3% चढ़ा है। अमेरिकी कर्ज संकट से IT सेक्टर में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है । आईटी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी फिसला। HCL TECH, एम्फैसिस और टेक महिंद्रा के शेयर करीब दो परसेंट गिरे है। साथ ही FMCG और ऑटो सेक्टर में भी 1 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। डिफेंस शेयरों का दबादबा कायम है। डिफेंस इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है। इंडियन नेवी से ऑर्डर के बाद गार्डन रीच का 4 परसेंट से ज्यादा भागा है। उधर सोलर इंडस्ट्रीज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक भी मजबूत नजर आ रहे है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
ABB India- प्रकाश गाबा ABB India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5850 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 6000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
Paytm – आशीष बहेती Paytm के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 860 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 825/810 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
Phoenix Mills– मानस जयसवाल Phoenix Mills के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1599 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1660 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
अमित सेठ की पसंद
Piramal Enterprises- अमित सेठ Piramal Enterprises के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1175/1200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
रचना वैद्य की पसंद
Angel One (Fut)- रचना वैद्य Angel One के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2810 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2930/3000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
धर्मेश कांत की पसंद
NTPC Green Energy- धर्मेश कांत NTPC Green Energy के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 140 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता
