Last Updated on May 22, 2025 8:42, AM by
MAY 22, 2025 / 8:19 AM IST
Stock Market Live Update: चौथी तिमाही में इंडिगो की ऊंची उड़ान
चौथी तिमाही में इंडिगो की ऊंची उड़ान भरी है। मुनाफा 62 परसेंट बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए के पार निकला है। फेस्टिवल, शादियों के सीजन और महाकुंभ से बिग बूस्टर मिला। रेवेन्यू में 24 परसेंट का उछाल आया। फ्यूल कॉस्ट 6 परसेंट घटा है। पैसेंजर लोड फैक्टर भी सुधरकर 87% के पार निकला है।