Last Updated on May 22, 2025 21:55, PM by Pawan
Concor Q4 Results, Dividend, Bonus Share: नवरत्न रेलवे पीएसयू कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही रेलवे पीएसयू ने निवेशकों को डबल खुशखबरी दी है. कंपनी के बोर्ड ने जहां 40 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं, हर चार शेयर पर एक बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कॉनकोर का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड, 1:4 बोनस शेयर का ऐलान
Concor की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपए फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर दो रुपए (40%) के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. फाइनल डिविडेंड साल के दौरान पहले से दिए गए अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है. पहला 40%, दूसरा अंतरिम डिविडेंड 65% और तीसरा डिविडेंड 85% शामिल है. फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 6 जून 2025 है. इसके अलावा बोर्ड ने पांच रुपए के चार फुल पेड अप इक्विटी शेयर पर 1 इक्विटी शेयर देने की घोषणा की है. इसकी रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द की जाएगी.
3% चढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में गिरावट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जनवरी से मार्च की तिमाही में Concor का नेट प्रॉफिट 3 फीसदी बढ़कर 302.14 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 294.54 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 1.6% घटकर 2281.37 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 2317.63 करोड़ रुपए था. कामकाजी मुनाफा में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये सालाना आधार पर 489.01 करोड़ रुपए से घटकर 433.46 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन 21.1 फीसदी से घटकर 19 फीसदी हो गया.
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
रेलवे पीएसयू का Concor का शेयर BSE पर 0.96% या सात अंकों की बढ़त के साथ 738.40 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.02% या 7.45 अंक चढ़कर 739 रुपए के भाव पर बंद हुआ. Concor का 52 वीक हाई 1180 रुपए और 52 वीक लो 601.25 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 5.17% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 6.26% और पिछले एक साल में 31.69 फीसदी तक की गिरावट दर्ज किया है. कंपनी का मार्केट कैप 45.07 हजार करोड़ रुपए है.
