Markets

बाजार की तेजी का प्रोमोटर्स ने खूब उठाया फायदा, पिछले 7 दिनों में बेचे 18000 करोड़ रुपए के शेयर

बाजार की तेजी का प्रोमोटर्स ने खूब उठाया फायदा, पिछले 7 दिनों में बेचे 18000 करोड़ रुपए के शेयर

Last Updated on May 22, 2025 11:41, AM by

प्रोमोटरों ने बाजार की तेजी का खूब फायदा उठाया है। हाल में आई तेजी में कई कंपनियों के प्रोमोटर्स ने हिस्सेदारी बेची है। प्रोमोटरों ने पिछले 7 दिनों में 18,000 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेची है। कई प्रोमोटर्स ने कंपनी में 2-3 फीसदी तक हिस्सा बेचा है। बाजार की रैली में प्रोमोटरों की तरफ से मुनाफावसूली की कोशिश हुई है। हिस्सा बिक्री के बाद प्रोमोटर्स के बिक्री वाले इन शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है।

प्रोमोटरों की बिक्री वाले शेयरों पर नजर डालें तो एथर इंडस्ट्रीज ( Aether Ind) में प्रोमोटर ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 7 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 629 करोड़ रुपए है। वेंड्ट इंडिया (Wendt) में भी प्रोमोटर ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 38 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 488 करोड़ रुपए है।

अमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) में प्रोमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 150 करोड़ रुपए है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में भी प्रोमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 1 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 13,221 करोड़ रुपए है। इसी तरह जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) में प्रोमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 1,200 करोड़ रुपए है।

केएफआईएन टेक्नोलॉजीज (KFIN Tech) में प्रोमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 10 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 1,210 करोड़ रुपए है। पारस डिफेंस (Paras Defence) में भी प्रोमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 2,23.7 करोड़ रुपए है। केपीआई मिल्स (KPR Mills) में प्रोमोटर ने ब्लॉक डील के जरिए 3.2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसकी वैल्यू 1,200 करोड़ रुपए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top