Last Updated on May 21, 2025 11:43, AM by
Top Trading Ideas: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24800 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हरे निशान में आए है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़ा । टोरेंट फार्मा, साथ ही सन फार्मा और अल्केम में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। साथ ही डिफेंस शेयरों में भी जोरदार तेजी आई। BEL 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
UPL- प्रकाश गाबा UPL के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 640 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 610 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
IREDA- आशीष बहेती IREDA के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 172 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 166 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
PFC- मानस जयसवाल PFC के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 416 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 395 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
प्रशांत सावंत की पसंद
AU Small Finance Bank- प्रशांत सावंत AU Small Finance Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 675 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 710/715 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
Dr Reddy’s Labs– सच्चिदानंद उत्तेकर Dr Reddy’s Labs के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1210 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1265/1280 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।