Uncategorized

Indigo Q4 Results: बाजार बंद होने के बाद आए शानदार नतीजे, रिकॉर्ड Q4 मुनाफा- 10 रुपये का डिविडेंड भी देगी एयरलाइन |

Indigo Q4 Results: बाजार बंद होने के बाद आए शानदार नतीजे, रिकॉर्ड Q4 मुनाफा- 10 रुपये का डिविडेंड भी देगी एयरलाइन |

Last Updated on May 21, 2025 19:08, PM by Pawan

Indigo Q4 Results: देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने वित्त वर्ष 2024-25 में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी ने किसी भी चौथी तिमाही में पहली बार रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में ₹7,258 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. अगर विदेशी मुद्रा के प्रभाव को छोड़ दिया जाए, तो कंपनी का शुद्ध लाभ ₹8,867 करोड़ तक पहुंचता है, जो पिछले वर्ष के लगभग समान स्तर पर है.

चौथी तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा मुनाफा

Indigo की ओर से जारी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि मार्च 2025 तिमाही यानी चौथी तिमाही में कंपनी ने ₹3,067 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो इंडिगो के इतिहास का किसी भी चौथी तिमाही में सबसे अधिक है. यह पिछले साल की चौथी तिमाही के ₹1,894 करोड़ की तुलना में करीब 62% की बढ़त है. इस दौरान कंपनी का EBITDAR ₹6,948 करोड़ रहा, जो साल दर साल 57.5% की उछाल है.

पैसेंजर कैपेसिटी बढ़ी

पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की क्षमता में 13.1% की बढ़त दर्ज की गई और यात्रियों की संख्या 11.1% बढ़कर 11.86 करोड़ तक पहुंच गई. इस दौरान लोड फैक्टर 86% रहा, यानी सीटों की बुकिंग लगभग पूरी क्षमता के करीब रही. प्रति किलोमीटर कमाई (Yield) भी हल्की बढ़त के साथ ₹5.15 रही, जबकि कुल राजस्व ₹80,802.9 करोड़ रहा, जिसमें 17.3% की वार्षिक बढ़त दर्ज की गई. ईंधन लागत में बचत की दिशा में कंपनी ने अच्छा काम किया है. फ्यूल CASK (Cost per Available Seat Kilometer) 3.1% घटकर ₹1.66 रह गया, जबकि CASK excluding fuel यानी अन्य परिचालन खर्चों में 12.5% की वृद्धि देखी गई.

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹7,258 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹8,172 करोड़ से थोड़ा कम है. लेकिन विदेशी मुद्रा के उतार-चढ़ाव को हटाकर देखें तो लाभ लगभग स्थिर है. इससे यह संकेत मिलता है कि इंडिगो की कोर ऑपरेशनल मजबूती बरकरार है.

Indigo Dividend 2025

कंपनी ने अपनी मजबूत स्थिति को देखते हुए 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर ₹10 (100%) के डिविडेंड की घोषणा की है. अभी इसपर आगे और जानकारी नहीं मिली है. कंपनी ने कहा है कि वो आगामी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद डिविडेंड की जानकारी देगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top