Uncategorized

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का खुल गया आज से आईपीओ, क्या कह रहे हैं एनालिस्ट?

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का खुल गया आज से आईपीओ, क्या कह रहे हैं एनालिस्ट?

Last Updated on May 21, 2025 12:35, PM by Pawan

मुंबई: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ (Belrise Industries) का IPO आज यानी 21 मई को खुल गया है। इस IPO के ज़रिये कंपनी 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी 23.89 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। यह IPO 23 मई तक खुला रहेगा।

क्या है प्राइस बैंड

कंपनी ने एक शेयर की कीमत 85 से 90 रुपये के बीच तय की है। इस इश्यू में अगर आप इस IPO में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 166 शेयर खरीदने होंगे। यानी आपको कम से कम 14,940 रुपये लगाने होंगे। निवेशक आज से परसों यानी शुकवार तक इसमें आवेदन दे सकते हैं। इस आईपीओ में 26 मई शेयर अलॉटमेंट की उम्मीद है। सब ठीक र हा तो आगामी 28 मई को BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं शेयर

इस IPO में कुछ शेयर खास निवेशकों के लिए कुछ शेयर रिज़र्व रखे गए हैं। रिटेल निवेशकों (छोटे निवेशकों) के लिए कम से कम 35% शेयर रखे गए हैं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) यानी बड़ी कंपनियों के लिए 50% से ज़्यादा शेयर नहीं रखे गए हैं। हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) यानी अमीर लोगों के लिए कम से कम 15% शेयर रखे गए हैं।

कौन हैं रजिस्ट्रार

इस IPO को मैनेज करने के लिए कई बड़ी इन्वेस्टमेंट बैंकों को चुना गया है। इनमें एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), जेफ़रीज़ इंडिया (Jefferies India), HSBC सिक्योरिटीज (HSBC Securities) और SBI कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) शामिल हैं। लिंक इंटाइम इंडिया (Link Intime India) इस IPO के लिए रजिस्ट्रार है।

जुटायी राशि का क्या होगा उपयोग

कंपनी IPO से मिलने वाले 2,150 करोड़ रुपये में से 1,618 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज़ चुकाने के लिए करेगी। इससे कंपनी पर कर्ज़ का बोझ कम होगा और ब्याज के खर्च में भी कमी आएगी। बाकी बचे हुए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने सामान्य कामकाज के लिए करेगी।

क्या है जीएमपी

IPO खुलने से पहले, बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) लगभग 14 रुपये था। GMP का मतलब है कि लोग शेयर बाज़ार में लिस्ट होने से पहले ही इस शेयर को खरीदने के लिए ज़्यादा कीमत देने को तैयार हैं। इससे पता चलता है कि लोगों को इस IPO में दिलचस्पी है। 14 रुपये का GMP का मतलब है लगभग 16% का प्रीमियम।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एनालिस्ट्स (बाज़ार के जानकारों) का कहना है कि बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ ने पिछले कुछ सालों में अच्छी ग्रोथ दिखाई है। और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के साथ, कंपनी आगे भी इसी तरह की ग्रोथ करने की उम्मीद कर रही है। ICICI डायरेक्ट ने कहा, “IPO से मिलने वाले पैसे से 1,618 करोड़ रुपये का कर्ज़ चुकाने से कंपनी को हर साल लगभग 150 करोड़ रुपये की ब्याज की बचत होगी। इससे कंपनी का मुनाफा (PAT) लगभग 110 करोड़ रुपये बढ़ जाएगा। इसके अलावा, कंपनी के पास आगे बढ़ने की भी अच्छी संभावनाएं हैं। इसलिए, बेलराइज़ FY27E में 500 करोड़ रुपये का PAT हासिल कर सकती है। इस वजह से, 16x P/E पर यह शेयर खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है, जबकि दूसरी कंपनियां 20x PE पर कारोबार कर रही हैं। इसलिए, हम बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग देते हैं।” सब्सक्राइब रेटिंग का मतलब है कि आप इस IPO में पैसा लगा सकते हैं।

क्या करती है कंपनी

बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है। यह कंपनी मेटल चेसिस सिस्टम, पॉलीमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन पार्ट्स और एग्जॉस्ट सिस्टम बनाती है। ये पार्ट्स दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, कमर्शियल वाहन और कृषि से जुड़े वाहनों में इस्तेमाल होते हैं। बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ के ग्राहकों में बजाज ऑटो (Bajaj Auto), होंडा (Honda), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा (Mahindra) जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। जून 2024 तक, बेलराइज़ 27 OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) को अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी के भारत के नौ शहरों में 15 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top