Last Updated on May 21, 2025 12:36, PM by Pawan
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को तेजी दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही बढ़त के साथ खुले। पिछले सेशन में इनमें 1% की गिरावट आई थी, लेकिन आज बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार ऊपर गया। सुबह लगभग 9:50 बजे, बीएसई सेंसेक्स 508 अंक यानी 0.63% बढ़कर 81,694 पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 149 अंक यानी 0.61% बढ़कर 24,833 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स में शामिल थे। इनमें 1.5% तक की बढ़त देखी गई। दूसरी ओर, एटरनल (जोमैटो), इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक और एनटीपीसी गिरावट के साथ खुले। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 3% तेजी आई। कंपनी को साउथ वेस्टर्न रेलवे से 253.6 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट KAVACH सिस्टम लगाने के लिए है। इसके अलावा यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL) के शेयर 2.3% बढ़े। कंपनी ने आंध्र प्रदेश में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए इलियोस ब्रुअरीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक लीजिंग एग्रीमेंट किया है।
किन सेक्टरों में रही तेजी
सेक्टरों की बात करें तो, निफ्टी ऑटो, बैंक, FMCG, फार्मा और रियलिटी इंडेक्स 1.5% तक बढ़त के साथ खुले। वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस में 0.7% तक की गिरावट आई। मंगलवार को निफ्टी50 और बीएसई सेंसेक्स में गिरावट आई थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) ने 10,016 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह 28 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे बड़ी बिकवाली थी। यह बिकवाली अमेरिका और जापान में बॉन्ड यील्ड में वृद्धि के कारण हुई। इसके साथ ही, भारतीय इक्विटी के वैल्यूएशन भी बढ़ गए थे।