Markets

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on May 20, 2025 11:41, AM by

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन रौनक दिखने के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़ हर सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में एक फीसदी से कम ही उतार-चढ़ाव रहा। निफ्टी पीएसयू बैंक करीब डेढ़ फीसदी तो निफ्टी रियल्टी 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो सोमवार 19 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 271.17 प्वाइंट्स यानी 0.33% की गिरावट के साथ 82059.42 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.30% यानी 74.35 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24945.45 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जाइडस लाइफसाइंसेज, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ईआईएच, फोर्टिस हेल्थकेयर, ग्लैंड फार्मा, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, एनएचपीसी, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, टैल्ब्रोस इंजीनियरिंग, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया आज मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Power Grid Corporation of India Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पावरग्रिड का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 5% बढ़कर ₹4,336.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू इस दौरान 0.6% गिरकर ₹10,982.6 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा बोर्ड ने हर शेयर पर ₹1.28 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Bharat Electronics Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 18.4% उछलकर ₹2,127 करोड़ और रेवेन्यू 6.8% बढ़कर ₹9,149.6 करोड़ पर पहुंच गया।

DLF Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डीएलएफ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 39.3% बढ़कर ₹1,282.2 करोड़ और रेवेन्यू 46.5% बढ़कर ₹3,127.6 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने हर शेयर पर ₹6 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

ACME Solar Holdings Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एसीएमई सोलर का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 76.8% गिरकर ₹123.4 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 65% उछलकर ₹486.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹696.23 करोड़ के एक्सेप्शनल गेन से ₹14.08 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस में आ गई।

Borosil Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बोरोसिल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 119.4% उछलकर ₹11.1 करोड़ और रेवेन्यू 15.7% बढ़कर ₹270.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Petronet LNG Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पेट्रोनेट एलएनजी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 45.1% उछलकर ₹1,070.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 10.7% फिसलकर ₹12,315.8 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा बोर्ड ने हर शेयर पर ₹3 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

DOMS Industries Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डोम्स इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 7.2% बढ़कर ₹48.4 करोड़ और रेवेन्यू 26% बढ़कर ₹508.7 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने हर शेयर पर ₹3.15 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। बोर्ड ने सुपर ट्रीड्रस (Super Treads) में 51% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी।

CMS Info Systems Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सीएमएस इंफो सिस्टम्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.7% उछलकर ₹97.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1.3% फिसलकर ₹619 करोड़ पर आ गया। कंपनी ने हर शेयर पर ₹3.25 के फाइनल डिविडेंड और ₹3 के स्पेशल (अंतरिम) डिविडेंड का ऐलान किया है।

GMR Power and Urban Infra Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.2% फिसलकर ₹177.5 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 6.3% उछलकर ₹1,737.4 करोड़ पर पहुंच गया।

New India Assurance Company Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का स्टैंडअलोन ग्रास रिटेन प्रीमियम 8.1% बढ़कर ₹11,432.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन प्रॉफिट 2.1% गिरकर ₹346.6 करोड़ पर आ गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 147.5% बढ़कर ₹516.8 करोड़ पर पहुंच गया और अंडरराइटिंग लॉस ₹1,682.6 करोड़ से घटकर ₹1,142.6 करोड़ पर आ गया।

Marksans Pharma Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मार्कसन्स फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15.6% बढ़कर ₹90.5 करोड़ और रेवेन्यू 26.5% बढ़कर ₹708.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें

एचएफसीएल को एक घरेलू टेलीकॉम सर्विस कंपनी से 5जी नेटवर्क के लिए ₹173.72 करोड़ की स्वदेशी टेलीकॉम नेटवर्किंग इक्विपमेंट की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

रेल विकास निगम ने इरकॉन इंटरनेशनल के ₹178.64 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

Shyam Metalics and Energy

श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक ग्रीनफील्ड फैसिलिटी के साथ वैगन बनाने के काम में एंट्री की है। इसकी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी रामसरूप इंडस्ट्रीज ते इस फैसिलिटी में मार्च 2026 तक काम शुरू होने की उम्मीद है।

बल्क डील्स

प्रमोटर्स नरेशकुमार रामजीभाई पटेल और चेतनकुमार छगनलाल वघासिया ने एमी ऑर्गेनिक्स में 6.59% हिस्सेदारी 1,115 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड को बेची है।

महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने भारत बिजली के 1 लाख शेयर 3,089.64 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।

Le Travenues Technology (ixigo)

सैफ पार्टनर्स इंडिया IV ने ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी में 1.1% हिस्सेदारी 178 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची।

निवेशाय हेजहॉग्स फंड ने मंगलम ऑर्गेनिक्स के 50,426 इक्विटी शेयर 574.91 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।

आज इंटिग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज इंडीग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है।

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, हिंदुस्तान कॉपर और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top