Uncategorized

सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 82,150 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 50 अंक चढ़ा, IT और मेटल शेयर्स में तेजी; बोराना वीव्स का IPO आज से ओपन

सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 82,150 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 50 अंक चढ़ा, IT और मेटल शेयर्स में तेजी; बोराना वीव्स का IPO आज से ओपन

Last Updated on May 20, 2025 9:44, AM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Live BSE Sensex NSE Nifty Updates | Bank Realty And Defence Shares

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 20 मई को सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 82,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 50 अंक की तेजी है, ये 24,980 के स्तर पर है।

 

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी है। टाटा स्टील, इंफोसिस और टेक महिंद्रा 1% ऊपर हैं। पावर ग्रीड, HDFC बैंक और रिलायंस का शेयर 1% गिरा है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में तेजी है। NSE का IT इंडेक्स 1% और मेटल 0.8% चढ़ें हैं। वहीं, ऑटो, मीडिया और रियल्टी में करीब 1% की गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 200 अंक (0.5%) चढ़कर 37,700 पर और कोरिया का कोस्पी करीब 10 अंक (0.3%) ऊपर 2,610 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 300 अंक (1.3%) ऊपर है, 23,630 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट 13 अंक (0.38%) चढ़कर 3,380 पर है।
  • 19 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 137 अंक (0.32%) चढ़कर 42,792 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट और S&P 500 फ्लैट 19,215 और 5,963 बंद हुए।

मई में घरेलू निवेशकों ने ₹23,783 करोड़ की खरीदारी की

  • 19 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 525.95 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 237.93 करोड़ रुपए की नेट बिक्री की।
  • मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 23,256.69 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 23,060.62 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
  • अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।

बोराना वीव्स लिमिटेड का IPO ओपन, 22 तक निवेश का मौका

बोराना वीव्स लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। इन्वेस्टर इस इश्यू के लिए 22 मई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 27 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 145 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 67 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

सोमवार को 271 अंक गिरा था शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 19 मई को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 271 अंक नीचे 82,059 पर बंद हुआ। निफ्टी में 74 अंक की गिरावट रही, ये 24,945 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट रही। जोमैटो 3% फिसला। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और TCS में 2% तक की गिरावट रही। पावर ग्रिड, NTPC और बजाज फाइनेंस 1.3% ऊपर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 नीचे बंद हुए। NSE के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.37% की गिरावट रही। मीडिया और ऑयल एंड गैस में भी मामूली गिरावट रही। जबकि, रियल्टी में 2.23%, सरकारी बैंकों में 1.48% और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.62% की तेजी रही।

मिशन इम्पॉसिबल की टीम से सीखें स्मार्ट मनी मैनेजमेंट: पैसा बनाने के लिए एजेंट हंट की तरह बैकअप प्लान जरूरी, लॉन्ग टर्म नजरिए से मिलेगी कामयाबी

हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग दर्शकों को खासा पसंद आ रही है। ये मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की 8वीं फिल्म है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक्शन से भरपूर फिल्म न केवल एंटरटेनमेंट करती है, बल्कि आपके वित्तीय जीवन के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण सबक देती है?

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top