Last Updated on May 20, 2025 21:11, PM by Pawan
United Spirits Q4 Results, Dividend: शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 75 फीसदी बढ़ा है, जबकि आय 9 फीसदी बढ़ी है. मार्जिन भी बढ़ा है. नतीजे के साथ कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को 400% डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. मंगलवार (20 मई) को स्टॉक 1557.45 रुपये पर बंद हुआ.
United Spirits Q4 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की चौथी तिमाही में United Spirits का नेट प्रॉफिट 75 फीसदी बढ़कर 421 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 241 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की आय 8.9% बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,783 करोड़ रुपये थी.
मार्च तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 37.7% बढ़कर 460 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले साल इस तिमाही में यह 334 करोड़ रुपये था. वहीं सालाना आधार पर मार्जिन 12% से बढ़कर 15.2% हो गया, जो बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज और प्रोडक्ट मिक्स को दर्शाता है
United Spirits Dividend
कंपनी के बोर्ड ने नतीजे के साथ डिविडेंड की सिफारिश की है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 8 रुपये यानी 400 फीसदी फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने की घोषणा की है. जिसे आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिलना जरूरी है.
United Spirits Dividend Record Date
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, फाइनल डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 तय की गई है. अगर एजीएम में फाइनल डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो उसका भुगतान 4 सितंबर 2025 या उसके बाद किया जाएगा.
United Spirits के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्ट प्रवीण सोमेश्वर ने कहा, चुनौतियों भरे मांग परिवेश के बावजूद, हमने चौथी तिमाही (Q4FY25) में प्रेस्टिज एंड अबव (P&A) सेगमेंट में 13.2% की नेट सेल्स वैल्यू (NSV) ग्रोथ और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 9.9% की ग्रोथ दर्ज की. इस तिमाही के लिए रिपोर्ट की गई NSV ₹3,031 करोड़ रही, जो साल-दर-साल 8.9% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि वास्तविक NSV ग्रोथ 10.2% रही. यह ग्रोथ मुख्य रूप से स्टैंडअलोन बिजनेस में हुई बढ़ोतरी से प्रेरित थी, हालांकि आंशिक रूप से इस पर असर पड़ा क्योंकि इस तिमाही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों की संख्या कम खेली गई.
United Spirits Share Price
यूनाइटेड स्पिरिट्स स्टॉक का 52 वीक हाई 1,700 रुपये है और लो 1,135.75 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,13,281.26 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो बीते 3 महीने में यह 15.75 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि इस साल अब तक शेयर 6 फीसदी टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 32 फीसदी, 2 साल में 91 फीसदी रहा है.
