Uncategorized

NLC India Q4 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

NLC India Q4 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Last Updated on May 20, 2025 1:44, AM by Pawan

NLC India Q4 Results: सरकारी माइनिंग और पावर कंपनी NLC India Ltd (NLCIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 323% की सालाना वृद्धि के साथ ₹482 करोड़ पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹114 करोड़ था।

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

NLC India की ऑपरेटिंग इनकम 8.3% बढ़कर ₹3,836 करोड़ हो गई, जो कि एक साल पहले ₹3,540.6 करोड़ थी। वहीं, EBITDA में भी 43% की बढ़त के साथ यह ₹861.3 करोड़ रहा। पिछली तिमाही में यह ₹602 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 17% से बढ़कर 22.5% तक पहुंच गया, जो ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार की झलक देता है।

डिविडेंड का तोहफा

NLC India ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1.50 प्रति शेयर (15%) का अंतिम डिविडेंड प्रस्तावित किया है। यह डिविडेंड भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C&AG) की ऑडिट और आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।

राजस्थान में नया JV

कंपनी ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ एक संयुक्त उपक्रम (JV) के गठन को मंजूरी दी है। इसमें NLCIL की हिस्सेदारी 74% और RVUNL की 26% होगी।

इस संयुक्त उपक्रम के तहत 3×125 मेगावाट का लिग्नाइट आधारित थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। ईंधन आपूर्ति के लिए लिग्नाइट खदानों का विकास और संचालन भी इसी JV के तहत होगा।

यह परियोजना विनिवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) की गाइडलाइंस और कोयला मंत्रालय समेत अन्य संबंधित एजेंसियों की मंजूरी के अधीन होगी।

शेयरों का हाल

NLC India के नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए। सोमवार को NLC India का शेयर 0.86% की गिरावट के साथ ₹236.95 पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top