Last Updated on May 19, 2025 14:59, PM by
- Hindi News
- Business
- Bharat Electronics Q4 Results 2025; BEL Share Dividend | Net Profit Revenue
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर आज 3% चढ़कर यह 52- वीक हाई पहुंच गया।
हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह अभी 0.37% ऊपर 365 रुपए पर कारोबार कर रहा है। BEL आज यानी 19 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है।
कंपनी का शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है?
Q4 के नतीजों से पहले BEL के शेयर में आज तेजी है। शेयर ने बीते 11%, एक महीने में 22%, छह महीने में 31%, एक साल में 33% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 25% का रिटर्न दिया है। BEL का मार्केट कैप 2.67 लाख करोड़ रुपए है।

Q4FY25 नतीजों से पहले क्या है मार्केट का अनुमान ?
- फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी नोमूरा का अनुमान हैा कि Q4FY25 कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1.8% बढ़कर ₹1,816 करोड़ रह सकता है। वहीं, सेल्स में YoY 4.7% बढ़कर 8,927 करोड़ रुपए रह सकता है।
- ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का मानना है कि कंपनी का मुनाफा 4.9% बढ़कर ₹1,873 करोड़ रहेगा। वहीं, सेल्स YoY 4.2% बढ़कर ₹8,920 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 26.6% रह सकता है।
- कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बताया कि Q4 में कंपनी का मुनाफा और सेल दोनों 6% बढ़कर ₹1,903 करोड़ ₹9,079 करोड़ रहेंगे।
- कोटक ने कहा, बीईएल का ऑर्डर फ्लो ग्रोथ 8,900 करोड़ रुपए रही, जो उम्मीद के मुताबिक धीमी है। BELने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 के लिए गाइडेड ऑर्डर इन्फ्लो का 75% टारगेट हासिल किया है।
- ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि BELअपने ऑर्डर इन्फ्लो गाइडेंस से चूक गई। यह BELके मुनाफे में सालाना आधार पर 15.9% की गिरावट के साथ ₹1,499.80 करोड़ की गिरावट का अनुमान लगाती है।
डिफेंस सहित 20 अन्य सेक्टर के लिए मैन्युफैक्चरिंग करती है BEL
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) रक्षा मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है। यह आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए लेटेस्ट और मॉडर्न स्टेट ऑफ द आर्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और सिस्टम मैन्युफैक्चर करती है। कंपनी में अभी 8,832 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
डिफेंस डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग से साथ-साथ BEL सैटेलाइट इंटिग्रेशन सहित स्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स, EV चार्जिंग स्टेशन, नेटवर्क व साइबर सिक्योरिटी, एयरपोर्ट, रेलवे और मेट्रो सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें, टेलीकॉम प्रोडक्ट, नाइट वीजन डिवाइसेज, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अलग अलग सेक्टर्स के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है
