Uncategorized

अमेरिका का Federal Reserve आने वाले वर्षों में 10% घटाएगा स्टाफ, चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कर्मचारियों को भेजा मेमो

अमेरिका का Federal Reserve आने वाले वर्षों में 10% घटाएगा स्टाफ, चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कर्मचारियों को भेजा मेमो

Last Updated on May 18, 2025 11:42, AM by

अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) आने वाले वर्षों में अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 10% की कमी करने की योजना बना रहा है। इससे फेड, अमेरिकी सरकार को सुव्यवस्थित करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के मुताबिक बन जाएगा। यह बात फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे गए मेमो में कही गई है।

सीएनबीसी और रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटर्नल मेमो में पॉवेल ने कहा है कि उन्होंने फेड लीडरशिप को निर्देश दिया है कि वे जहां सही हो, ऑपरेशंस में कटौती के तरीके खोजें, कुछ बिजनेस प्रैक्टिसेज को मॉडर्न बनाएं और सुनिश्चित करें कि केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों की संख्या उचित है और बैंक वैधानिक मिशन को पूरा करने में सक्षम है। लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में फेड के कर्मचारियों की संख्या में लगभग 10% तक की कटौती करना है। अभी फेड के पूरे अमेरिका में लगभग 24,000 कर्मचारी हैं।

बोर्ड स्टाफ के लिए आएगा वॉलंटरी डेफर्ड रेजिग्नेशन प्रोग्राम

 

फेड ने वाशिंगटन में बोर्ड के कर्मचारियों के लिए वॉलंटरी डेफर्ड रेजिग्नेशन प्रोग्राम पेश करने की भी योजना बनाई है। बोर्ड के कर्मचारी 2027 के आखिर में रिटायर होने के लिए पात्र होंगे। मेमो में किसी भी इनवॉलंटरी छंटनी का कोई जिक्र नहीं किया गया है। पॉवेल ने मेमो में लिखा है, “यहां और अन्य जगहों का अनुभव यह दर्शाता है कि किसी भी संगठन के लिए समय-समय पर अपने कर्मचारियों और संसाधनों पर नए सिरे से विचार करना हेल्दी होता है।” उन्होंने कहा कि फेड ने इससे पहले 1990 के दशक में भी इसी तरह के बदलाव किए थे, जब राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने फेडरल सरकार के आकार को कम करने की कोशिश की थी। पॉवेल ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि अब वक्त आ गया है कि इसे फिर से उसी कर्तव्यनिष्ठा के साथ और सोच-समझकर किया जाए।”

हर बदलाव फेड के मैनडेट और वैधानिक दायित्वों को देगा वरीयता

मेमो में पॉवेल ने इस बारे में अधिक डिटेल नहीं दी कि फेड किस तरह अपनी कोशिशों में सुधार कर सकता है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर बदलाव फेड के मैनडेट और वैधानिक दायित्वों को प्राथमिकता देगा, और यह सुनिश्चित करेगा कि उसका काम उच्च गुणवत्ता वाला, गैर-राजनीतिक और मिशन पर फोकस वाला बना रहे।

ट्रंप ने अरबपति एलॉन मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के जरिए अमेरिकी सरकार का आकार छोटा करने और उसे नया स्वरूप देने के लिए आक्रामक प्रयास शुरू किया है। पॉवेल ने कहा कि फेड का बजट कांग्रेस द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है और वह सीधे व्हाइट हाउस को रिपोर्ट नहीं करता है। लेकिन केंद्रीय बैंक को सार्वजनिक संसाधनों का सचेत और जिम्मेदार रक्षक होना चाहिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top